डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी उठा-पटक के बीच शिवसेना (Shivsena) का भविष्य सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में लंबित हैं. वहीं दूसरी ओर नई सरकार की कैबिनेट में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के साथ केवल डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ही हैं. ऐसे में विपक्ष लगातार कैबिनेट को लेकर शिंदे गुट और बीजेपी के बीच मनमुटाव का हवाला देते हुए हमलावर है लेकिन अब खबरें हैं कि महाराष्ट्र में 15 अगस्त से पहले शिंदे कैबिनेट (Shinde Cabinet) का विस्तार हो सकता है. 

दरअसल, खबरें हैं कि महाराष्ट्र कैबिनेट (Maharashtra Cabinet) में कम से कम 15 मंत्री बन सकते हैं जिनका शपथ ग्रहण 15 अगस्त से पहले ही हो सकता है. अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को गृह विभाग मिल सकता है. गौरतलब है कि शिवसेना में बगावत के कारण उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के इस्तीफे के बाद शिंदे और फडणवीस ने क्रमशः 30 जून को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

RCP के पार्टी छोड़ने पर बोले जेडीयू के ललन सिंह- उनको तो जाना ही था, नीतीश कुमार के खिलाफ हो रही साजिश

सरकार पर हमलावर है विपक्ष 

शपथग्रहण के बाद दोनों तब से दो सदस्यीय मंत्रिमंडल के रूप में काम कर रहे हैं जिसकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) सहित विपक्षी दलों के कई नेताओं ने आलोचना की है जिसको लेकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी अजीत पवार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अजित पवार विपक्ष के नेता हैं. वह ऐसी बातें कहते रहेंगे. अजित दादा आसानी से भूल जाते हैं कि जब वह सरकार में थे तो पहले 32 दिनों में सिर्फ पांच मंत्री थे.Maharashtra Cabinet

सरकार के काम पर नहीं पड़ा कोई असर

वहीं सीएम एकनाथ शिंदे ने सरकार के कामकाज पर प्रभाव न पड़ने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि मंत्रिपरिषद के विस्तार में देरी के कारण राज्य सरकार का कामकाज किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुआ है और जल्द ही और मंत्रियों को शामिल किया जाएगा.

Modi Cabinet में नहीं शामिल होगी JDU, आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद क्या नीतीश कर रहे कोई नई प्लानिंग?

गौरतलब है कि शिंदे गुट शिवसेना पर अपना दावा ठोक रही है जिसके चलते मामला सुप्रीम कोर्ट में है. वहीं सूत्रों का कहना है कि बीजेपी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी इंतजार कर रही हैं और उसे उम्मीद है कि 15 अगस्त से पहले कोर्ट का रुख साफ हो सकता है जिसके बाद शिंदे कैबिनेट का विस्तार भी तुरंत ही कर दिया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Maharashtra cabinet expansion before August 15 Deputy CM Fadnavis get home ministry
Short Title
15 अगस्त से पहले होगा शिंदे कैबिनेट का विस्तार!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maharashtra cabinet expansion before August 15 Deputy CM Fadnavis get home ministry
Date updated
Date published
Home Title

15 अगस्त से पहले होगा शिंदे कैबिनेट का विस्तार! डिप्टी सीएम फडणवीस को मिलेगा यह मंत्रालय