Maharashtra Marriage Broke Due To CIBIL Score: शादी एक ऐसा मामला है, जहां थोड़ी सी शक-शुबहा होने पर भी बारात वापस लौट जाती है और डोली उठ जाती है. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के अकोला जिले से सामने आया है. यहां लड़के का सिबिल स्कोर यानी क्रेडिट कार्ड का स्कोर अच्छा नहीं होने पर शादी तोड़ दी गई. मामला अकोला जिले के मुर्तिजापुर का है. ये मामला तब सामने आया जब शादी तय हो चुकी थी और आगे की तैयारियां चल रही थीं कि तभी सिबिल स्कोर विलेन बनकर सामने आ गया. लड़का-लड़की भी एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे लेकिन बाद में दोनों परिवारों की रजामंदी से इस रिश्ते को खत्म कर दिया गया.
क्या है मामला, समझें
मिली जानकारी के मुताबिक, लड़का-लड़की एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. शादी की बातचीत अब रिश्तेदारी में बदले वाली थी. होने वाले पति-पत्नी ने एक-दूसरे के लिए खूब सपने भी संजो लिये थे लेकिन जब सिबिल स्कोर की बारी आई तो बनता हुई रिश्ता भी टूट गया. लड़की के मामा ने होने वाले दामाद से उसका सिबिल स्कोर पूछा. जब लड़के का सिबिल स्कोर चेक किया गया तो सभी हैरान रह गए. सिबिल स्कोर से मालूम हुआ कि लड़के की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है और उसके ऊपर बैंकों के कर्ज हैं.
यह भी पढ़ें - अब महाराष्ट्र में केवल इंटर-रिलीजन शादी पर नजर रखेगी यह कमेटी, जाने क्यों हुआ संशोधन
फिर टूट गई शादी
लड़की के मामा ने जब सिबिल स्कोर चेक किया तो शादी से इनकार कर दिया. लड़की के मामा का कहना है कि लड़का अभी से ही इतने कर्ज में डूबै है, तो हमारी बेटी का भविष्य कैसे सुरक्षित रहेगा. लड़की किसी ऐसे लड़के से ब्याह दी जाती जो पहले ही कर्ज में डूबा हुआ है तो वही कैसे परिवार को आगे बढ़ता है. मामा ने समझदारी दिखाते हुए और परिवार की रजामंदी से इस रिश्ते को खत्म कर दिया. परिवार का मानना था कि ये लड़का हमारी बेटी को अच्छे से नहीं रख पाएगा. ऐसे में शादी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

महाराष्ट्र: खराब CIBIL स्कोर के चलते टूट गई लड़के की शादी, मामा की मांग ने डाला रंग में भंग, समझें मामला