डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में शिवसेना के दो फाड़ होने के बाद बनी एनडीए सरकार (NDA Government) पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को बड़ा झटका लगा है. एक तरफ जहां जयदेव ठाकरे के परिजनों को अपने पाले में कर के शिंदे गुट (Shinde Group) शिवसेना पर अपना दावा ठोक रहा है. वहीं उद्धव के चचेरे भाई राज ठाकरे को भी बीजेपी शिंदे गुट के जरिए साधने की कोशिश कर रही है और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे की राज ठाकरे से मुलाकात इसका संकेत देती है.

दरअसल, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की है. अहम बात यह है कि इससे पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी उनसे राज ठाकरे से मुलाकात कर चुके हैं, यह मुलाकात दादर में ठाकरे के ही घर पर हुई थी.

Target Killing से खौफ में कश्मीरी पंडित, शोपियां में 10 परिवारों ने छोड़ा गांव

MNS है गठबंधन को तैयार

राजनीतिक  घटनाक्रमों को लेकर राज ठाकरे ने तो कोई बयान नहीं दिया है लेकिन उनकी पार्टी के इकलौते विधायक राजू पाटिल ने कहा, "गठबंधन के आह्वान पर हमारी पार्टी के अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा चर्चा की जाएगी और अगर भविष्य में वह गठबंधन के लिए हां कहते हैं तो हम तैयार हैं. हमारे (शिंदे समूह, भाजपा और मनसे) के विचार मिलते हैं." विधायक के बयान से स्पष्ट है कि एमएनएस बीजेपी के साथ जाने में ज्यादा परहेज नहीं करेगी. 

क्या सच में है औपचारिक मुलाकात 

श्रीकांत शिंदे और राज ठाकरे के बीच हुई इस मुलाकात को एक बड़े सियासी परिपेक्ष्य से जोड़कर देखा जा रहा है लेकिन शिंदे गुट के नेता इसे मात्र दिवाली पर एक शिष्टाचार भेंट बता रहे हैं. यह माना जा रहा है कि लगातार राज ठाकरे के साथ बीजेपी और शिंदे गुट के नेता कर उन्हें गठबंधन में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं. 

राहुल गांधी के साथ क्या पैदल चलेंगे शरद पवार? शिवसेना-NCP ने किया था साथ देने का ऐलान

उद्धव गुट के लिए चक्रव्यूह

आपको बता दें कि शिवसेना के उद्धव गुट को बीजेपी चौतरफा तोड़ने की कोशिश कर रही है. इसके तहत ही शिंदे गुट को तोड़कर पहले एनडीए सरकार बनी. इसके बाद शिंदे गुट में शिवसेना पर दावा ठोकने को लेकर बाला साहेब ठाकरे के बेटे जयदेव ठाकरे के परिजनों ने दशहरा रैली के मंच से शिंदें को दावेदार बताया. वहीं पार्टी तोड़ने के बाद शिंदे गुट के जरिए ही बीजेपी राज ठाकरे को शामिल कर उद्धव को एक और बड़ी राजनीतिक चोट देना चाहती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Maharashtra BJP now tie up Raj Thackeray Eknath Shinde is preparing new planning
Short Title
Maharashtra: क्या अब राज ठाकरे से गठबंधन करेगी BJP?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maharashtra BJP now tie up Raj Thackeray Eknath Shinde is preparing new planning
Date updated
Date published
Home Title

क्या अब राज ठाकरे से गठबंधन करेगी BJP? एकनाथ शिंदे बना रहे प्लान