महाराष्ट्र में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन इसी बीच प्रदेश में टिकट को लेकर घमासान हुआ है. महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के आमगांव विधानसभा क्षेत्र में अपने बेटे के लिए टिकट की दावेदारी करने वाले कांग्रेसी सांसद डॉ नामदेवराव किरसान और कांग्रेसी विधायक सहसराम कोरोटे के गुट आपस में भिड़ गए.
विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों गुटों के हाथापाई शुरू हुई इनता ही नहीं एक दूसरे के खिलाफ दोनों पक्षों के समर्थकों ने जमकर आपत्तिजनक नारेबाजी की. कार्यक्रम में रखी कुर्सीयां भी हवा में लहराकर एक दूसरे के ऊपर फेंकी जाने लगी. दरअसल चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पार्टी संगठन स्तर पर बूथ कमेटियों के विषय पर भी समीक्षा और चर्चा हो रही है लेकिन कांग्रेस के लिए यह कार्यक्रम अब विवाद का विषय बनता जा रहा है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वाइस चेयरमैन नाईक आमगांव विधानसभा क्षेत्र के बूथ कमेटी विषय पर समीक्षा बैठक कर रहे थे इस दौरान उनके बगल के कुर्सी पर विधायक सहसराम कोरोटे बैठे थे तथा क्षेत्र के कांग्रेसी सांसद डॉ नामदेवराव किरसान अपने विचार रख रहे थे, तभी पीछे से विधायक कोरोटे के समर्थकों ने बीच में टोका टाकी करते सभा में रुकावट निर्माण की और सांसद के प्रति अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे विवाद गहरा गया और पर्यवेक्षक के सामने ही दोनों गुट के समर्थक आपस में भिड़ गए.
ये भी पढ़ें-Yogi Adityanath की राह चले Pushkar Dhami, Uttarakhand में आई ये एडवाइजरी
करीब 10 मिनट तक चली इस हाथापाई को पुलिस ने बीच बचाव करते हुए शांत कराया. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियों में देखा जा सकता है कि किस तरह दोनों पक्षों के समर्थनक एक दूसरे के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महाराष्ट्र में टिकट को लेकर वबाल, कांग्रेस MLA-सांसद समर्थकों के बीच मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे