महाराष्ट्र में एटीएस ने पुलिस की टीम के साथ मिलकर अवैध रूप से घुसकर रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को खोजने का अभियान शुरू किया है. इस अभियान का उद्देश्य महाराष्ट्र सभी बड़े शहरों छुपे बांग्लादेशी नागरिको को खोजना है. जानकारी के अनुसार पुलिस और एटीएस ने मिलकर कुल 13 बांग्लादेशियों को पकड़ा है. इनमें 7 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
जाली दस्तावेजों का किया इस्तमाल
एटीएस के एक अधिकारी ने बताया है कि इस अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में खुफिया जानकारी के आधार पर स्थानीय पुलिस की मदद से ठाणे, नवी मुंबई और सोलापुर शहरों में अवैध रूप से भारत में घुसे बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश की गई थी. जहां से ये गिरफ्तारी हुई है. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पाया कि इन सभी बांग्लादेशी नागरिकों ने जाली दस्तावेजों का उपयोग किया था.
यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: पूरा दिन बारिश से बह गया प्रदूषण, हवा साफ होते ही हटा Grap-3 का बैन
अभियान अभी भी रहेगी जारी
ये लोग आधार कार्ड आदि जैसे दस्तावेज तैयार करने में कामयाब रहे हैं और आरोपी बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा भारतीय नागरिकता पहचान पत्र भी बनाए गए हैं. स्थानीय संबंधित पुलिस स्टेशनों द्वारा उक्त अपराध की आगे की जांच की जा रही है. वहीं एटीएस और पुलिस का अभियान अभी भी जारी है. पुलिस की टीम बांग्लादेशी नागरिकों को ट्रैक करके गिरफ्तार कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Maharashtra: महाराष्ट्र में ATS का बड़ा एक्शन,अवैध घुसपैठ कर रहे 13 बांग्लादेशी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला