महाराष्ट्र के नासिक में उसके वक्त हड़कंप मच गया जब एक टेम्पो और ट्रक की टक्कर हो गई और 8 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र के नासिक जिले के द्वारका सर्किल में रविवार को एक टेम्पो और ट्रक की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.
टेम्पो में सवार थे 16 यात्री
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम 7:30 बजे अयप्पा मंदिर के पास हुई. 'टेम्पो में 16 यात्री सवार थे, जो यहां सिडको क्षेत्र जा रहे थे. वे निफाड़ में एक धार्मिक आयोजन से लौट रहे थे. टेम्पो चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और लोहे की छड़ें ले जा रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. कुछ घायलों की हालत गंभीर है.
यह भी पढ़ें - Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में आखिर क्या खिचड़ी पक रही है? अब शरद पवार ने की RSS की तारीफ
घायलों को किया गया भर्ती
अधिकारी के मुताबिक, 'उन्होंने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिस और दमकल कर्मियों ने निवासियों और राहगीरों के साथ मिलकर तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया. अधिकारी ने बताया कि घायलों का जिला अस्पताल और कुछ निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है, क्योंकि कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Maharashtra: नासिक में लोहे की छड़ों से लदे ट्रक से टेम्पो की टक्कर में 8 लोगों की मौत, कई घायल