डीएनए हिंदी: नांदेड़ में शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हो गई है. इसमें 12 नवजात शिशु भी शामिल हैं. एक ही दिन में इतने मरीजों की सरकारी अस्पताल में मौत ने लोगों को परेशान कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग में इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया है. दूसरी ओर स्थानीय लोगों और मरीजों के परिवार ने जमकर हंगामा किया है. मृतकों के परिवार ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है.  मामले में सरकारी अस्पताल के अधीक्षक एस. आर. वाकोडे का कहना है कि अस्पताल प्रशासन ने अपने स्तर पर हर संभव इलाज देने की कोशिश की है. मृतकों में ज्यादातर मरीज ऐसे हैं जिन्हें आखिरी वक्त में लेकर आया गया था. 

महाराष्ट्र के नांदेड़ के एक ही सरकारी अस्पताल में 24 मरीजों की मौत ने हड़कंप मचा दिया है. इस घटना पर सियासी बवाल होने की भी पूरी संभावना है. मृतकों में 12 नवजात भी हैं और परिवार के लोगों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि क्षमता से ज्यादा मरीजों का इलाज हो रहा है. मृतकों में कुछ ऐसे मरीज हैं जिनकी हालत बहुत खराब थी और उन्हें आखिरी वक्त में अस्पताल लाया गया था. डॉक्टर कम संसाधनों में भी बेहतर इलाज देने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल की मर्डर मिस्ट्री, एकता कपूर के ड्रामे से भी ज्यादा सस्पेंस  

नांदेड़ इलाके का प्रमुख अस्पताल है 
शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 24 मरीजों की मौत हो गई है. यह इस इलाके का प्रमुख अस्पताल है और आसपास के 70-80 किमी. तक से मरीज इलाज के लिए यहीं पहुंचते हैं. बताया जा रहा है कि 12 नवजात की मौत की खबर के बाद अस्पताल में हंगामे जैसी स्थिति बन गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व सीएम अशोक चव्हाण तुरंत अस्पताल पहुंचे और उन्होंने इस घटना के लिए सरकार और अस्पताल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. 

24 लोगों की मौत के बाद तेज हुई सियासत 
एक ही अस्पताल में 24 लोगों की मौत के बाद सियासत भी तेज हो गई है. पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने इसके लिए अस्पताल प्रशासन और राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार का ध्यान स्वास्थ्य सेवाओं की ओर नहीं है. राज्य के सभी सरकारी अस्पतलों में जरूरी दवाओं की भारी किल्लत है. दूसरी ओर अस्पताल का कहना है कि जरूरी दवाओं की कमी है और तबादलों की वजह से भी स्टाफकी दिक्कत हो रही है. मुश्किल स्थिति में भी इलाज की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: वंदे भारत ट्रेन को डिरेल करने की साजिश नाकाम, ट्रैक पर रखे गए थे सरिया और पत्थर   

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Maharashtra 24 people died in 24 hours in nanded government hospital 12 newborns among them
Short Title
महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 24 की मौत, 12 नवजात शामिल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maharashtra Government Hospital
Caption

Maharashtra Government Hospital

Date updated
Date published
Home Title

महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 24 की मौत, 12 नवजात शामिल
 

Word Count
478