Mahakumbh Mela 2025: प्रयागराज (Prayagraj) में 13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाला महाकुंभ (Mahakumbh) न केवल आस्था का पर्व है, बल्कि सेवा और समर्पण का अद्भुत उदाहरण भी है. इस बार, महाकुंभ में यह संस्था ने 25 लाख श्रद्धालुओं को भोजन कराने का संकल्प लिया है. संस्था पिछले 40 वर्षों से इस कार्य में जुटी हुई है और इस बार मेले के शुरू होने से पहले ही भंडारे की शुरुआत कर दी है.
24 घंटे चल रहा किचन
दरअसल, 'ओम नमः शिवाय' संस्था का विशाल किचन दिन-रात काम कर रहा है. यहां पर बड़ी-बड़ी कढ़ाई और अत्याधुनिक मशीनों की मदद से रोटियां, सब्जियां और प्रसाद तैयार किया जा रहा है. संस्था के प्रबंधक दीपक सिंह ने बताया कि 700 से 800 स्टाफ सात से आठ अलग-अलग स्थानों पर भंडारे की व्यवस्था में लगे हुए हैं. मेले से पहले ही यह भंडारा 20 दिनों से चल रहा है, जहां रोजाना हजारों लोगों को भोजन कराया जा रहा है.
सेवाभाव में जुटे लोग
भंडारे में शामिल सेविका रजनी अग्रवाल अयोध्या से आई हैं. वो बताती हैं 'इस सेवा में जो आनंद मिलता है, वह किसी और चीज में नहीं. गुरुजी के सानिध्य में सेवा करना हमारे लिए गर्व की बात है. संस्था का उद्देश्य है कि हर श्रद्धालु को शुद्ध और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाए.
भविष्य के लिए तैयारियां
लॉकडाउन जैसे मुश्किल समय में भी 'ओम नमः शिवाय' संस्था ने गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया था. अब, महाकुंभ में 25 लाख श्रद्धालुओं को भोजन कराना उनके लिए एक बड़ी चुनौती है, लेकिन संस्था की तैयारी और समर्पण को देखते हुए यह लक्ष्य हासिल होता नजर आ रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

महाकुंभ में संगम तट पर विशाल भंडारे का महाआयोजन करेगी ये संस्था, पिछले 40 साल से जारी है यह परंपरा