महाकुंभ मेला 2025 (Mahakumbh Mela 2025) के लिए पूरे देश में उत्साह है. इस बार यह आयोजन प्रयागराज में हो रहा है और उत्तर प्रदेश सरकार इसे सफल बनाने की कोशिश में जुटी है. इधर कुंभ मेले में मुसलमानों के प्रवेश को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. जारी विवाद के बीच ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि मुसलमानों की तरह बड़ा दिल रखना चाहिए. उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि महाकुंभ का आयोजन वक्फ की जमीन पर हो रहा है, लेकिन हमने कोई आपत्ति दर्ज नहीं की है.
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने दिया विवादित बयान
आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कुंभ मेले (Mahakumbh Mela 2025) के आयोजन को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के सारे इंतजाम वक्फ की जमीन पर हो रहे हैं. हमने बड़ा दिल दिखाया है और कोई आपत्ति नहीं दर्ज की. दूसरी ओर कुंभ अखाड़ा में कुछ बाबा, साधु-संत लोग हैं, जो मुसलमानों के प्रवेश का विरोध कर रहे हैं. उन्हें भी मुसलमानों की तरह बड़ा दिल दिखाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे के फैसले पर देवेंद्र फडणवीस ने लगाई रोक, अब महाराष्ट्र में होगा खेला?
क्या है एंट्री लेवल विवाद
4 नवंबर को प्रयागराज में भारतीय अखाड़ा परिषद की एक बैठक हुई थी. इसमें प्रस्ताव पास हुआ कि महाकुंभ मेले में सिर्फ सनातनियों को ही प्रवेश मिलेगा. इसके पीछे तर्क दिया गया कि कोई भी मुखौटा लगाकर या पहचान छुपाकर शरारती तत्व मेले में प्रवेश न करें. इसके बाद से कुंभ मेले को लेकर विवाद चल रहा है. गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी मेले में मुसलमानों के प्रवेश को लेकर 5 सवाल पूछे थे. सोशल मीडिया पर भी इस मु्द्दे को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है.
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने IIT मद्रास के छात्र को बताया, 'Congress और BJP में क्या है फर्क'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महाकुंभ पर जारी विवाद के बीच बोले मौलाना, 'वक्फ की जमीन पर हो रहा महाकुंभ मेला'