प्रयागराज महाकुंभ में उमड़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को कंट्रोल करना बेहद मुश्किल हो गया है. ऐसे में माघ पूर्णिमा के अवसर पर महाकुंभ में प्रमुख स्नान कार्यक्रम से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं की समीक्षा की. महाकुंभ का पांचवा स्नान 12 फरवरी को होने वाला है. ऐसे में योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का आकलन किया और कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को कई दिशानिर्देश दिए हैं.
सीएम योगी ने दिया निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले हफ्ते के दौरान प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कापी बढ़ गई है. ऐसे में सार्वजनिक परिवहन के साथ लोग निजी वाहन से भी वहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में एक संरचित यातायात और भीड़ प्रबंधन योजना लागू होनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'पिछले एक हफ्ते में प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ गई है. सार्वजनिक परिवहन के साथ-साथ बड़ी संख्या में निजी वाहन भी आ रहे हैं और स्नान पर्व पर यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है.' सीएम आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि इसके मद्देनजर एक सुव्यवस्थित यातायात और भीड़ प्रबंधन योजना लागू की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें-प्यार में धोखा! डमी कैंडिडेट और 15 लाख लगा पति ने दिलाई सरकारी नौकरी, पत्नी ने बेरोजगार बता छोड़ा
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 5 लाख से अधिक वाहनों की उपलब्ध पार्किंग क्षमता का पूरा इस्तेमाल किया जाना चाहिए और इस बात पर जोर दिया कि नियमों का उल्लंघन करके किसी भी वाहन को मेला परिसर में एंट्री करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. सीएम ने कहा, 'सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें नहीं लगने दी जानी चाहिए. कहीं भी ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बननी चाहिए, कहीं भी सड़क पर वाहन खड़ा नहीं होने दें. वाहनों का मूवमेंट लगातार बना रहना चाहिए.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mahakumbh 2025: कुंभ क्षेत्र में गाड़ियों की एंट्री बैन, माघ पूर्णिमा को लेकर CM योगी ने दिए सख्त निर्देश