Mahakumbh 2025: प्रयागराज (Prayagraj)में चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh) में स्नान जारी है. लाखों श्रद्धालु संगम में आकर अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं. महाकुंभ के इस आयोजन में देश-विदेश से श्रद्धालु भाग ले रहे हैं, जिनमें 30 से ज्यादा देशों से आए लोग भी शामिल हैं. इस बीच, शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की सराहना की है और उनके जनसेवा के कार्यों की खुलकर तारीफ की.
जो दान में दिया जाता है, वही सबसे श्रेष्ठ धन
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मीडिया से बात करते हुए अडानी समूह द्वारा किए जा रहे जनकल्याण कार्यों को सराहा. उन्होंने कहा कि 'जो दान में दिया जाता है, वही सबसे श्रेष्ठ धन है,' और अडानी परिवार के कार्यों की तुलना यज्ञ की आहुति से की. उनका कहना था कि अडानी परिवार ने प्रयागराज महाकुंभ के अवसर पर आमजन की सेवा की है और अन्न का दान किया है, जो बहुत बड़ा यज्ञ है. शंकराचार्य ने इस सेवा को एक आदर्श उदाहरण बताया और कहा कि इस तरह के कार्यों से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है.
अडानी ग्रुप और इस्कॉन की साझेदारी
अडानी ग्रुप और इस्कॉन की साझेदारी में महाकुंभ में श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया जा रहा है. प्रतिदिन एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं को इस महाप्रसाद का वितरण हो रहा है. यह प्रसाद इस्कॉन की 3 रसोईयों में तैयार किया जा रहा है और 40 से ज्यादा स्थानों पर वितरण किया जा रहा है. इस सेवा कार्य को महाकुंभ के अंत तक जारी रखा जाएगा. शंकराचार्य ने अडानी परिवार के इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए यह भी कहा कि भगवान उन्हें ऐसी क्षमताएं देते रहें ताकि वे इसी तरह के अच्छे कार्य करते रहें.
प्रयागराज में धर्म और सेवा का गहरा संबंध
महाकुंभ के इस आयोजन ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि धर्म और सेवा का गहरा संबंध है. जहां एक ओर श्रद्धालु धार्मिक आस्थाओं में डूबे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर समाज सेवा के क्षेत्र में भी कई लोग अपनी भूमिका निभा रहे हैं. अडानी परिवार द्वारा किए जा रहे ये सेवा कार्य न केवल महाकुंभ के आयोजन को और भी सार्थक बना रहे हैं, बल्कि यह भी दर्शाते हैं कि समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाना भी एक प्रकार का साधना है. इस प्रकार के कार्यों से महाकुंभ की महिमा और भी बढ़ रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Shankaracharya On Gautam Adani
गौतम अडानी पर मेहरबान हुए शंकराचार्य, उनकी तारीफ में कह दी ये बड़ी बातें