प्रयागराज में भक्तों की उमड़ी भीड़ प्रशासन के लिए बड़ा चैलेंज बन चुकी है. बढ़ती भीड़ के कारण रेलवे प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. ऐसे में महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. अब यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए प्रयागराज जंक्शन जाना होगा. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि भीड़ नियंत्रित होने के बाद ही स्टेशन को फिर से खोला जाएगा.
महाकुंभ में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. इस भीड़ को नियंत्रित करना बेहद मुस्किल हो रहा है. ऐसे में प्रशासन बड़ा कदम उठाया है. रेलवे ने प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया है. यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेनों और अन्य प्रबंधों पर भी विचार किया जा रहा है. प्रशासन ने यात्रियों से निर्देशों का पालन करने की अपील की है. बता दें कि रेलवे प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के तहत यह कदम उठाया है और स्थिति सामान्य होने पर स्टेशन को दोबारा खोला जाएगा.
रेलवे में लागू हुआ एकल दिशा प्लान
विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रयागराज रेल मंडल ने अगले आदेश तक एकल दिशा प्लान लागू रखने का प्लान बनाया है. ऐसे में प्रयागराज जंक्शन स्टेशन परिसर में यात्रियों का प्रवेश केवल सिटी साइड प्लेटफार्म नं. 1 से कराया जाएगा और स्टेशन बाहर जाने के लिए सिविल लाइंस साइड, प्लेटफार्म नं. 6 और 10 की और जाना होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mahakumbh 2025: भारी भीड़ के चलते बंद हुआ प्रयागराज रेलवे स्टेशन, जानें अब कहां से ट्रेन ले सकेंगे श्रद्धालु