वसंत पंचमी के मौके पर महाकुंभ में तीसरे अमृत स्नान की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में स्नान करने के लिए एक बार फिर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. इस मौके पर सरकार ने ऑपरेशन इलेवन चलाकर क्राउड मैनेजमेंट स्पेशल प्लान बनाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर योजना बनाई गई है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए वन वे रूट तैयार किया गया है.
क्या हैं सुरक्षा के इतजाम
महाकुंभ क्षेत्र में बैरियर एवं बैरिकेडिंग बढ़ा दी गई है. महाकुंभ क्षेत्र में लगे साइनेजेज को पर्याप्त ऊंचाई एवं दृश्य स्थानों पर लगवाया गया है. इसके साथ ही संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है. वसंत पंचमी पर वन वे रूट को सख्ती से फॉलो किया जाएगा. महाकुंभ में वसंत पंचमी के दिन वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया गया है. श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-महाकुंभ में इस पति ने ऐसा क्या किया कि वायरल वीडियो पर लोग बोले-एक औरत को यही तो चाहिए!
इस नई योजना के अंतर्गत अखाड़ा क्षेत्र में सीएपीएफ की 07 कंपनियों को हटाकर आवश्यक नए क्षेत्रों में लगाया गया है. पांटून पुलों पर मेले में आने वाले लोगों को किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए भी विशेष इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही त्रिवेणी घाटों में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. सुरक्षा दृष्टि से बैरिकेडिंग की तादाद भी बढ़ा दी गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तीसरे अमृत स्नान की शुरुआत, क्या है यूपी सरकार का प्लान?