महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में डुबकी लगाने के लिए पूरी दुनिया से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. हर रोज़ एक करोड़ से ज्यादा लोग आस्था के संगम में डुबकी लगा रहे हैं. एक ओर धर्म और आस्था का इतना बड़ा आयोजन हो रहा है और दूसरी ओर यह सियासी दलों के लिए राजनीति चमकाने और अपने समर्थकों को लुभाने का भी मौका है. महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगाए जाने का विरोध साधु-संतों ने किया था, जिस पर काफी बवाल भी मचा. अब शुक्रवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपनी बहन और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के साथ कुंभ में स्नान करेंगे.
बीजेपी का कांग्रेस-सपा पर तंज
महाकुंभ आयोजन की शुरुआत से ही बीजेपी का कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला जारी है. गुरुवार को बीजेपी की ओर से सफाई कर्मचारियों को संविधान की प्रतियां दी गईं. बीजेपी ने इस मौके पर कहा कि कुछ लोग इनका इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए करते हैं, लेकिन बीजेपी समाज के हर वर्ग को अपने साथ लेकर चलना चाहती है. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पिछले सप्ताह कहा था कि इस बार का कुंभ आयोजन विरोधियों के लिए भी उत्सुकता का विषय है. वो भी सनातन की महत्ता और गौरव देखना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: देर रात दिल्ली AIIMS पहुंचे राहुल गांधी, ठंड में फुटपाथ पर सो रहे मरीजों से की बात
राहुल-प्रियंका आज लगाएंगे डुबकी
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शुक्रवार को महाकुंभ में डुबकी लगा रहे हैं. 2024 लोकसभा चुनाव में इंडिया गंठबंधन को प्रदेश में सफलता मिली थी और अब कांग्रेस इस मोमेंटम को बनाए रखना चाहती है. राहुल और प्रियंका संगम में स्नान को महज एक धार्मिक विश्वास के तौर पर नहीं देखा जा सकता है. कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन मौके पर उन्होंने मोहन भागवत और आरएसएस की सख्त आलोचना की थी. इसके ठीक बाद महाकुंभ में जाकर गांधी परिवार सनातन के लिए अपनी आस्था जनता के सामने पेश करना चाहता है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में पांचवें दिन तक संगम में 7 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Mahakumbh 2025 बना सियासी संग्राम का अखाड़ा, मूर्ति विवाद के बाद आज राहुल-प्रियंका लगाएंगे डुबकी