प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने पहुंचे. इसे लेकर अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में 50 से 55 करोड़ लोग आएंगे, जिससे यूपी की इकॉनोमी को बूस्ट मिलेगा. महाकुंभ में महारिकॉर्ड बन गया है. 50 करोड़ से अधिक लोग किसी भी धार्मिक, सांस्कृतिक या सामाजिक आयोजन में मानव इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी सहभागिता बन चुके हैं.
योगी आदियनाथ ने क्या कहा
प्रयागराज में आयोजित कुंभ में अब तक 50 करोड़ के पार लोग स्नान कर चुके हैं. अभी महाकुंभ समाप्त होने में कई दिन बाकी हैं. ऐसे में ये आंकड़ा और बढ़ेगा. सीएम योगी ने कहा कि जो लोग कुंभ पर उंगली उठाते हैं, ऐसे लोगों से हम कहना चाहते हैं कि कुंभ के आयोजन में 1500 करोड़ रुपये खर्च हुए और बदले में 3 लाख करोड़ का लाभ हो रहा हो तो अच्छा ही है न.
ये भी पढ़ें-हार से बेहाल Congress ने कई राज्यों में बदली जिम्मेदारी, जानिए Rahul Gandhi की नई टीम में कौन-कौन हैं
फिलहाल, सरकारी आंकड़े के मुताबिक, महाकुंभ-2025 में पवित्र डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ पार कर गई है. ये भारत, चीन के बाद दुनिया की तीसरी बड़ी आबादी है. बताया जा रहा है कि अबतक किसी आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के सहभागी होने के प्रमाण नहीं हैं. ब्राजील के Rio Carnival या जर्मनी के Oktoberfest पर उमड़ने वाली भीड़ भी महाकुंभ के आगे कुछ नहीं है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बना महारिकॉर्ड, 50 करोड़ लोगों ने गंगा में लगाई डुबकी, CM योगी ने कही ये बात