माघ पूर्णिमा के दिन स्नान करने के लिए महाकुंभ (Mahakumbj) में भारी भीड़ उमड़ रही है. प्रयागराज के बाह ही कई-कई किलोमीटर का लंबा जाम लगा हुआ है. ट्रैफिक और भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए योगी सरकार एक्शन मोड में है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से 50 अधिकारियों की टीम बुलाई गई है. ट्रैफिक और रूट डायवर्जन के साथ ही भीड़ को मैनेज करने के लिए भी काम हो रहा है. प्रयागराज के अलावा मिर्जापुर, अयोध्या और बनारस में भी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.
50 अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
महाकुंभ पहुंच रही भारी भीड़ को देखते हुए यूपी सरकार ने 50 अधिकारियों की टीम बनाकर उन्हें अलग-अलग प्वाइंट पर भेज दिया है. ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. इन सभी अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से अपना-अपना प्वाइंट संभाल लिया है. शहर के अंदर लोगों को परेशानी न हो, इसे देखते हुए 4 जिलों अयोध्या, काशी वाराणसी और प्रयागराज में स्कूल बंद हैं. ट्रैफिक कंट्रोल के लिए लखनऊ और दूसरे जिलों से अनुभवी अधिकारियों को भेजा गया है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा के मंत्री अनिल विज के खिलाफ एक्शन मोड में BJP, नोटिस भेजकर 3 दिन में मांगा जवाब
स्कूल बंद, ऑनलाइन पढ़ाई शुरू
लखनऊ से जारी आदेश के मुताबिक 14 फरवरी तक महाकुंभ की वजह से चार जिलों में स्कूल बंद रहेंगे और ऑनलाइ पढ़ाई होगी. शहर के लोगों से भी अपील की गई है कि अगले कुछ दिनों तक सिर्फ बहुत जरूरी काम होने पर ही सड़क पर निकलें. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को प्रयागराज में मोर्चा संभालने के लिए भेजा है. लखनऊ से जारी नए आदेश में 4 एसपी, 5 एएसपी, 15 डिप्टी एसपी के अलावा 4 आईएएस और 25 पीसीएस अफसरों की ड्यूटी महाकुंभ में लगाई गई है.
यह भी पढ़ें: ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर के पद से दिया इस्तीफा, पोस्ट किया भावुक VIDEO
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

महाकुंभ में भारी जाम से निपटने के लिए खास इंतजाम
महाकुंभ में लगे महाजाम से निपटने के लिए एक्शन में योगी सरकार, 50 अफसरों की टीम प्रयागराज में डटी