महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) का आयोजन प्रयागराज के संगम तट पर हो रहा है. इस धार्मिक उत्सव में 45 करोड़ लोगों के शामिल होने क अनुमान है. देश-दुनिया की चर्चित हस्तियों के साथ ही राजनीति के धुरंधर भी महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने कुंभ में डुबकी लगाई. इस पर सीएम योगी आदित्यनात (CM Yogi Adityanath) ने चुटकी ली है. उन्होंने अखिलेश यादव के गंगा स्नान पर भी कहा कि अच्छी बात है. लोकसभा में नेता विपक्ष के कुंभ आने पर सीएम ने कहा कि बढ़िया है, सबको गंगा स्नान करना चाहिए. सनातन परंपरा में सबका स्वागत है.
राहुल गांधी और अखिलेश यादव के गंगा स्नान पर दी प्रतिक्रिया
सीएम योगी आदित्यनाथ से जब राहुल गांधी के महाकुंभ में स्नान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यहां सबका स्वागत है. सबको कुंभ में स्नान करना चाहिए. सनातन में इसका बहुत महत्व है. कुछ दिन पहले अखिलेश यादव के गंगा स्नान की तस्वीरें सामने आई थीं. सीएम ने इस पर कहा कि बढ़िया है, सबको गंगा स्नान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में सच्चे मन से आने वाले हर श्रद्धालु का स्वागत है. बसंत पंचमी के दिन 10 लाख से ज्यादा लोग महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे. प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी की है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ के छठे दिन त्रिवेणी में डुबकी लगाने पहुंचेंगे राजनाथ सिंह, मौनी अमावस्या भर उमड़ेगी भीड़
क्राउड काउंटिंग के लिए AI कैमरा, गिनती में कोई गड़बड़ी नहीं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ में आने वाले लोगों की संख्या को लेकर कोई संशय नहीं है. हमने क्राउड काउंटिंग के लिए एआई बेस्ड कैमरा लगाया है. आने वाले हर श्रद्धालु की सटीक गिनती की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस धार्मिक आयोजन की वजह से यूपी को दो लाख रुपये का टर्नओवर भी मिल रहा है. दूर-दराज से आने वाले लोग महाकुंभ के साथ अयोध्या, चित्रकूट, काशी भी जाएंगे. ऐसे में पूरे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक बड़ा बूस्ट मिलेगा. आम लोगों की आय में बढ़ोतरी होगी.
यह भी पढ़ें: कथावाचक जया किशोरी ने महाकुंभ पहुंचकर संगम में लगाई डुबकी, युवाओं से की ये अपील
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

राहुल गांधी के कुंभ स्नान CM Yogi ने दी प्रतिक्रिया
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में राहुल गांधी के स्नान पर बोले CM Yogi, 'बढ़िया है...सबको नहाना चाहिए'