उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति में इन दिनों महाकुंभ ही अहम मु्द्दा बना हुआ है. सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपने विरोधियों को जमकर सुनाया. महाकुंभ (Mahakumbh) में बदइंतजामी और गंदगी के आरोपों पर करारा वार करते हुए सीएम ने कहा कि जिसने जो देखना चाहा उसको वही दिखा. उन्होंने कहा कि महाकुंभ के भव्य और दिव्य आयोजन की पताका आज पूरे विश्व में लहरा रही है. पूरी दुनिया ने सनातन का गौरव देखा है और इसकी सराहना हो रही है.
समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की लगाई क्लास
सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षियों को सुनाते हुए कहा, 'आपने (समाजवादी पार्टी) कहा कि महाकुंभ में एक जाति विशेष के लोगों को आने से रोका गया था. हमने पहले ही कहा था कि अगर कोई दुर्भावना से आएगा, तो हम उसे प्रवेश नहीं करने देंगे. सद्भावना से आने वाले सबका स्वागत है. इनके मुखिया की तरह हमने लोगों की धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ नहीं किया. इनके मुखिया के पास महाकुंभ के आयोजन के लिए वक्त नहीं था. उन्होंने आयोजन की जिम्मेदारी एक गैर-सनातनी को दी थी.'
यह भी पढ़ें: Lalit Modi News: भगोड़े ललित मोदी को भारत लाना हुआ नामुमकिन, मिल गई इस देश की नागरिकता
दरअसल सीएम योगी अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए महाकुंभ आयोजन का मुद्दा उठा रहे थे. इससे पहले अखिलेश यादव के कार्यकाल में जब महाकुंभ हुआ था, तो उन्होंने आयोजन का प्रभार आजम खान को सौंपा था. सीएम ने कहा कि आज महाकुंभ का आयोजन पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. हर ओर सनातन की पताका लहरा रही है.
यह भी पढ़ें: 'तुम नीच हो, नीच ही मरोगे', भारत-पाक मैच के बाद जावेद अख्तर के ट्वीट पर क्यों मचा है बवाल?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

महाकुंभ के बहाने विपक्ष पर बरसे CM Yogi
Mahakumbh 2025 पर बोले CM Yogi Adityanath, 'गिद्धों की लाश, सुअर... जिनकी जैसी सोच उनको वही दिखा'