प्रयागराज के महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रहा है. देश-विदेश से श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने आ रहे हैं. ऐसे में भीड़ इतनी बढ़ गई है कि उसे नियंत्रित करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. इसी दौरान शनिवार को संगम किला घाट में बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की नाव अचानक पलट गई. जानाकीर के अनुसार नाव में 10 लोग सवार थे. नाव पलटते ही वहां चाख-पुकार मच गई. इसके बाद मौके पर मौजूद NDRF टीम ने नदी में छलांग लगाकर लोगों की जान बचाई.
10 लोगों से भरी नाव पलटी
नाव डूबने के बाद कला घाट में हड़कंप मच गया. नाव के पहलटते ही एनडीआरएफ टीम एक्शन में आई और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. जानकारी के अनुसार, नाव पर सवार लोग स्नान करने के लिए किला घाट से नाव पकड़कर संगम जा रहे थे. इसी दौरान थोड़ा आगे जाते ही नाव अनियंत्रित होकर पलट गई.
एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि किला घाट के पास 10 श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक नाव अचानक अनियंत्रित होकर डूबने लगी और नाव पर सवार लोगों ने डर के कारण चीखना शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि मौके पर पानी में गश्त लगा रहे एनडीआरएफ के बचाव कर्मी तुरंत पानी में कूदे और सभी 10 श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. नाव पर सवार आठ श्रद्धालु बिहार से और दो श्रद्धालु इंदौर से महाकुंभ मेले में स्नानकरने आए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में किला घाट पर पलटी नाव, NDRF की टीम ने 10 श्रद्धालुओं को बचाया