महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. अब तक 58 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं और आखिरी 5 दिनों में यह संख्या और बढ़ेगी. शिवरात्रि के दिन आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. भारी भीड़ और जाम की स्थिति देखते हुए 24 फरवरी को होने वाली 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा प्रयागराज में टाल दी गई है. 26 फरवरी तक के लिए 8वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

महाकुंभ में स्नान के लिए देश के कोने-कोने से लोग पहुंच रहे हैं. वीकेंड के दिन 2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. उत्तर प्रदेश सरकार के दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी महाकुंभ में तैनात किया गया है.


यह भी पढ़ें: महाकुंभ में 56 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी, VVIP की भी लगी कतार


महाशिवरात्रि के दिन टूटेंगे सारे रिकॉर्ड 
इस बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है और सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं. शिवरात्रि के दिन 2 करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान है. इससे पहले मकर संक्रांति के दिन 3 करोड़ 50 लाख लोगों ने डुबकी लगाई थी. मौनी अमावस्या के दिन 7 करोड़ 64 लाख लोगों ने डुबकी लगाई थी. बसंत पंचमी के दिन 2 करोड़ 57 लाख लोगों ने डुबकी लगाई थी. महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था भी हाई अलर्ट पर है. 

हाई अलर्ट पर प्रशासन, चप्पे चप्पे की हो रही निगरानी 
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी संख्या देखते हुए प्रशासन हाई अलर्ट पर है. चप्पे चप्पे की निगरानी की जा रही है और हर जगह पुलिस और सुरक्षाकर्मी मुस्तैदी के साथ अलर्ट हैं. एआई और ड्रोन से सुरक्षा की निगरानी की जा रही है. भारी जाम की स्थिति से निबटने के लिए कई जगहों से ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है.  


यह भी पढ़ें: क्या सच में नहाने लायक नहीं संगम का पानी, क्या है एक्सपर्ट का जवाब, समझें आपके काम की बात


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
mahakumbh 2025 58 crore devotees in 40 days mahashivratri preparation prayagraj triveni sangam up government
Short Title
40 दिन में 58 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई महाकुंभ में डुबकी, आखिरी 5 दिन में टूटें
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maha Kumbh 2025
Caption

महाकुंभ में आखिरी 5 दिन जुटेगी भारी भीड़

Date updated
Date published
Home Title

40 दिन में 58 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई महाकुंभ में डुबकी, आखिरी 5 दिन में टूटेंगे सारे रिकॉर्ड 
 

Word Count
364
Author Type
Author