प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी से लेकर सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी तक, सभी ने महाकुंभ मेले में गंगा स्नान किया. कुंभ मेले में कई चीजें हुईं. कोई लखपति बन गया तो कोई रातों रात मशहूर हो गया. इसके साथ ही कई हादसे हुए. महाकुंभ क्षेत्र और दिल्ली स्टेशन में भगदड़ मच गई जिसमें कई लोगों की जान चली गई. हालांकि, अब एक अच्छी खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, कुंभ मेले में अब तक 14 बच्चों का जन्म हो चुका है.
महाकुंभ में हुआ बच्चों का जन्म
इस महापर्व के एक महीने में 14 शिशुओं का जन्म हुआ. इनमें 8 बेटे और 6 बेटियां हैं. गर्भवती महिलाएं भी कंभ में स्नान करने पहुंची थी. सभी शिशुओं का जन्म सामान्य प्रसव से हुआ है. बच्चों के नाम भी धार्मिक नामों पर रखे गए हैं। कुंभ, गंगा, यमुना और नंदी जैसे नाम दिए गए हैं. जानकारी के अनुसार, शभी बच्चों का जन्म महाकुंभ मेले में सेक्टर-2 में बनाए गए 100 बिस्तर के सेंट्रल हॉस्पिटल में हुआ.
ये भी पढ़ें-इस झील के पास था दिल्ली में आए भूकंप का केंद्र, अक्सर यहां महसूस किए जाते हैं झटके
बच्चों के रखे गए ये नाम
सबसे पहले बच्चे का जन्म 29 दिसंबर 2024 को मेले की तैयारियों के दौरान हुआ था. उसका नाम कुंभ रखा गया. अगले ही दिन एक बच्ची ने जन्म लिया उसे गंगा नाम दिया गया. आध्यात्मिक और धार्मिक आधार पर रखे गए सभी के नाम महाकुंभ में जन्म लेने वाले इन 14 शिशुओं को आध्यात्मिक और धार्मिक आधार पर नाम दिए गए हैं। परिवार वालों ने इनके नाम कुंभ, गंगा, बजरंगी, यमुना, सरस्वती, नंदी, बसंत, बसंती, अमृत, शंकर, कृष्णा, अमावस्या आदि रखे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में हुआ 14 बच्चों का जन्म, प्रग्नेंट महिलाएं आईं संगम नहाने, रखे गए ये खास नाम