महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) का शुभारंभ पौष पूर्णिमा के साथ हो गया है. पहले ही दिन श्रद्धालुओं की भीड़ प्रयागराज के संगम तट पर जुटी है. अनुमान के मुताबिक, पहले दिन 1.5 करोड़ लोगों ने संगम तट पर डुबकी लगाई है. दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए योगी सरकार (Yogi Adityanath) ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. चप्पे-चप्पे की निगरानी के लिए ड्रोन्स तैनात किए गए हैं. एआई कैमरे से भी हर हरकत की निगरानी की जा रही है. इसके अलावा, पानी के अंदर भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन्स लगाए गए हैं.
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए योगी सरकार के पुख्ता इंतजाम
महाकुंभ मेला 2025 में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के हिस्सा लेने का अनुमान है. श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एआई कैमरा और ड्रोन्स से निगरानी के अलावा पुलिस और सुरक्षा बल की टुकड़ियों ने भी कमान संभाल रखी है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वर्चुअल रिएलिटी स्टोर बनाए गए हैं, जहां से लोग गंगा आरती और दूसरे आयोजन देख सकेंगे. पानी के अंदर भी सारी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अंडर वॉटर ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: आधे से भी कम हुई महाकुंभ में हेलिकॉप्टर राइड की कीमत, ऐसे करें बुकिंग
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक एआई पावर्ड चैटबॉट लॉन्च किया है, जो लोगों के सवालों का जवाब दे सकेगा. Kumbh Sah'Ai'yak चैटबॉट लॉन्च किया गया है. यह चैटबॉट 11 भाषाओं में लॉन्च किया गया है और इसे वॉट्सऐप के जरिए एक्टिवेट किया जा सकता है. इसके लिए आपको 8887847135 पर नमस्ते लिखना होगा और चैटबॉट एक्टिवेट हो जाएगा. https://chatbot.kumbh.up.gov.in पर जाकर भी चैटबॉट एक्सेस कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ के आयोजन से बम-बम होगी यूपी की अर्थव्यवस्था, योगी सरकार के खजाने में आएगा इतना पैसा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Maha Kumbh 2025: AI कैमरे से सुरक्षा, ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर निगरानी, पानी के अंदर भी हर हरकत पर है नजर