Maha kumbh 2025: महाकुंभ 2025 के मुख्य तीन स्नान बसंत पंचमी के साथ ही पूरे हो गए हैं. तीनों स्नान के बाद कई आखाड़े धीरे-धीरें प्रयागराज से निकल रहे हैं. महाकुम्भ 2025 अपने अगले और चौथे पूर्णिमा होने वाले स्नान की तरफ बढ़ रहा है. पूर्णिमा होने वाले स्नान के लिए प्रयागराज में करोड़ों लोग पहुंच रहे हैं. इसी के चलते प्रशासन ने प्रयागराज स्टेशनन को पूरी तरह बंद कर दिया गया है.
बंद हुआ प्रयागराज स्टेशन
पार्किंग स्थल भी पूरी तरह भर चुके है. कई किलोमीटर दूर से लोग पैदल चलकर संगम पहुंच रहे हैं. हालांकि ई-रिक्शा और सटल बसों की सुविधा मौजूद हैं. बढ़ती भीड़ को देखते हुए आज दोपहर 1 बजे प्रयाग स्टेशन को बंद कर दिया गया है. बता दें कि पहले प्रयागराज स्टेशन को स्नान पर्व से 2 दिन पहले बंद किया जाता था. इस हिसाब से इसे कल सुबह बंद किया जाना था. यह फैसला महाकुंभ में आ रही भारी भीड़ के मद्देनजर लिया गया है.
यह भी पढ़ें - अब महाराष्ट्र में केवल इंटर-रिलीजन शादी पर नजर रखेगी यह कमेटी, जाने क्यों हुआ संशोधन
प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट
श्रद्धालुओं की सेवा के लिए ही पुलिसकर्मी आमतौर पर 16 से 18 घंटे और कई बार तो लगातार 50 घंटे तक बिना रुके हुए ड्यूटी कर रहे हैं. वहीं डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया है कि हम ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए कमिश्नरेट की पुलिस से लगातार कोऑर्डिनेशन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में कही भी ट्रैफिक जाम कि स्थिति नहीं लोग सही ढंग और व्यवस्थित तरीके से मेला क्षेत्र पहुंच रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

maha kumbh 2025
Mahakubh 2025: पूर्णिमा से पहले महाकुंभ में भारी भीड़, बैरिकेडिंग तोड़कर गंगा किनारे पहुंच रहे लोग, प्रयागराज स्टेशन भी बंद