Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ के लिए तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को प्रयागराज रेलवे स्टेशन का दौरा किया और कुंभ की तैयारियों का जायजा लिया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि महाकुंभ के लिए यूपी सरकार और रेलवे ने पिछले ढाई वर्षों में PM नरेंद्र मोदी और CM योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं. इस दौरान लगभग 5 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. तैयारियों की नियमित समीक्षा भी की गई है.
13 हजार ट्रेनों का हुआ इंतजाम
रेल मंत्री ने बताया कि महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसके लिए रेलवे ने 13 हजार ट्रेनों की व्यवस्था की है. इसमें 3 हजार विशेष ट्रेनें और लगभग 10 हजार नियमित ट्रेनें शामिल हैं. इससे पहले के कुंभ की तुलना में यह संख्या काफी अधिक है, जो यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त सुविधा प्रदान करेगी.
क्या है वहां सुविधाएं
वहीं अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सभी ट्रेनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई हैं. खासतौर पर कुछ ट्रेनों को पूरी तरह से तैयार करके भेजा गया है. नियमित ट्रेनों में दोनों तरफ इंजन लगाए गए हैं ताकि रिवर्सल की समस्या न हो.
ये भी पढ़ें- MP News: PWD इंजीनियर ने युवती को दिया नौकरी का झांसा, करना चाहता था गलत काम, फिर हुआ ये.....
गंगा पर नया पुल
रेल मंत्री ने यह भी कहा कि इस बार गंगा नदी पर 100 साल बाद एक नया पुल बनवाया गया है, जिससे रेलवे की क्षमता में काफी वृद्धि हुई है. इसके अलावा, प्रयागराज और वाराणसी के बीच पटरी डबलिंग का कार्य भी पूरा किया गया है, जिससे ट्रेन संचालन में और भी सुगमता आएगी. इस प्रकार, महाकुंभ के लिए तैयारियां बड़े पैमाने पर की गई है. इस बार श्रद्धालुओं को यात्रा में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने की संभावना है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
13 हजार ट्रेन, गंगा पर नया पुल, कई एकड़ में टेंट, जानें महाकुंभ 2025 को लेकर योगी सरकार क्या है तैयारियां