डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने दावा किया है कि मदुरै एम्स का निर्माण कार्य 95 फीसदी तक पूरा हो गया है. अपने इस दावे को लेकर वह बुरे फंसे हैं. कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (M) के नेता उन पर झूठे दावे करने का आरोप लगा रहे हैं. विपक्षी दलों के नेता जेपी नड्डा के बयान का मजाक भी उड़ा रहे हैं.
विरुधुनगर के सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, 'मुझे आश्चर्य है कि पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ऐसा दावा कैसे किया, जबकि टेंडर ही नहीं जारी हुआ है.'
जेपी नड्डा ने गुरुवार को मदुरै में उद्योगपतियों के साथ बैठक के दौरान दावा किया था कि एम्स का निर्माण कार्य का 95% पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि एम्स के लिए एमबीबीएस सीटों की संख्या 100 से बढ़ाकर 250 कर दी गई है.
Delhi Jal Board Scam: अब दिल्ली जल बोर्ड में 20 करोड़ रुपये का घोटाला! LG ने दिए जांच के आदेश
कहां है एम्स का बोर्ड, किसी ने चोरी कर ली क्या?
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के इस बयान का मजाक उड़ाते हुए कांग्रेस सांसद बी मणिकम टैगोर ने कहा, 'जिस बोर्ड ने दावा किया था कि जिस बोर्ड को दिखाकर कहा गया था कि यह एम्स मदुरै है, वह मिसिंग है.'
Dear @JPNadda ji,
— Manickam Tagore .B🇮🇳✋மாணிக்கம் தாகூர்.ப (@manickamtagore) September 23, 2022
Thank you for the 95% Completed #MaduraiAIIMS
I and Madurai MP @SuVe4Madurai searched for one hour in the Thoppur Site and found nothing.
Someone had stolen the building…
Regards pic.twitter.com/aIOacIkpXc
मकिकम टैगोर ने ट्वीट किया, 'डियर नड्डा जी, एम्स मदुरै का 95 फीसदी काम पूरा होने के लिए धन्यवाद. मैं और मदुरै सांसद ने थोप्पुर साइट पर एक घंटे तक सर्च किया लेकिन कुछ नहीं मिला. किसी ने बिल्डिंग चोरी कर ली.'
BJP ने पुलकित आर्य के पिता को पार्टी से निकाला, गुस्साए लोगों ने फूंका आरोपी का रिसॉर्ट, देखें वीडियो
'काम भी नहीं हुआ है शुरू'
शुक्रवार को एम्स स्थल का निरीक्षण गए माकपा सांसद वेंकटेशन ने कहा, एम्स के निर्माणस्थल पर लगा बोर्ड भी गायब है. उन्होंने कहा कि इस जमीन पर निर्माण के जल्द शुरू होने के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं. दरअसल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि एक बार काम पूरा हो जाए इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मदुरै एम्स का उद्घाटन करेंगे.
वेंकटेशन ने कहा, 'मार्च 2021 में 1,977 करोड़ रुपये की संशोधित राशि जारी की गई थी. हालांकि, इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी अभी दी जानी बाकी है. जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे आश्चर्य है, जेपी नड्डा ने इस तरह का दावा कैसे किया जबकि निविदा ही जारी नहीं की गई है.
मदुरै की जनता के साथ हुआ धोखा
सांसद वेंकटेशन ने आरोप लगाया है कि तमिलनाडु बीजेपी ने एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष को गुमराह किया है जिसके लिए दक्षिणी जिलों के लोग पिछले पांच वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने मदुरै की जनता के साथ धोखा किया है. भाजपा पर कटाक्ष करते हुए वेंकटेशन ने कहा कि उन्होंने एम्स मदुरै स्थल का निरीक्षण किया था कि कैसे बिल्डिंग का निर्माण किया है.
थाईलैंड से मिले IT जॉब का ऑफर तो रहें सावधान, भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी
'ऐसा विकास सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है'
केरल कांग्रेस ने भी एक वीडियो ट्वीट किया है. कैप्शन में लिखा है, 'मनिकम टैगोर एम्स मदुरै की वह बिल्डिंग दिखा रहे हैं जिस पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया था कि 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है. इस तरह का विकास सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एम्स मदुरै पर बयान देकर ट्रोल हुए जेपी नड्डा, कांग्रेस ने घेरा, ये है वजह