सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. तेंदुए जंगल के सबसे ज्यादा खूंखार जानवरों में से एक माना जाता है. इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में ये आदमखोर जानवर रात के अंधेरे में सड़क पर घूम रहते कैमरे में कैद हो गया. ये वीडियो यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं.
एमी के श्योपुरी की घटना
एक यूजन के मुताबिक, यह घटना मध्य प्रदेश के श्योपुरी की है. इस घटना में एक शख्य गांडी से जा रहा था. तभी उसकी नजर सड़क से गुजर रहे तेदुंए पर पड़ी. तेंदुए को सड़क पर देखकर युवक डर जाता है. तभी वह अपने फोन का कैमरा खोलता है और तेदुएं का वीडियो सोशल मीडिया पर कैद कर लेते हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली- एनसीआर में झमाझम बारिश, सोशल मीडियो पर वायरल हो रहे Video
वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
X पर इस वीडियो को @drbrajeshrajput नाम के यूजर ने पोस्ट कर लिखा- चीता स्टेट मध्य प्रदेश के श्योपुर में सड़कों पर रात में मस्ती से टहलता चीता. ये वीडियो इतना तेजी से वायरल हो रहा है कि इसे खबर लिखे जाने तक 2 लाख से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है और करीब ढाई हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो के नीचे कई यूजर्स लिख रहे हैं कि ये चीता नहीं तेदुंआ है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video: सड़क पर टहलते दिखा खूंखार जानवर, कैमरे में कैद हो गया डरावना मोमेंट