डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में झाड़फूंक के चक्कर में 3 महीने की एक बच्ची की मौत हो गई. बच्ची का निमोनिया ठीक करने के नाम पर उसे लोहे की गर्म सलाखों से 51 बार दागा गया था. मासूम बच्ची 15 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझती रही. आखिर में वह हार गई और उसकी मौत हो गई. अब पुलिस ने कहा है कि बच्ची के शव को दफना दिया गया था लेकिन अब उसे निकलवार उसका पोस्ट मॉर्टम करवाया जाएगा.

मामला शहडोल के एक आदिवासी इलाके का है. शहडोल की कलेक्टर वंदना वैद का कहना है, 'जब महिला और बाल विकास अधिकारी अस्पताल पहुंचे तो उन्हें पता चला कि अंध विश्वास से जुड़ी यह घटना 15 दिन पहले हुई थी. बच्ची के इलाज के नाम पर उसे सलाखों से दागा गया और उसका कोई इलाज नहीं हुआ. इसकी वजह से उसकी मौत हो गई.'

यह भी पढ़ें- असम: बाल विवाह केस में 2 हजार से ज्यादा 'पति' गिरफ्तार, महिलाओं ने खोला मोर्चा

आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने दागने से रोका
बच्ची के दागे जाने की खबर मिलने के बाद एक स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने बच्ची की मां को समझाया कि ऐसा कुछ न करे. आपको बता दें कि कुछ आदिवासी इलाकों में आज भी लोहे की गर्म सलाखों से दागने जैसी दकियानूसी परंपराएं अपनाई जाती हैं. यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष और डॉक्टर विक्रांत भूरिया ने कहा कि इस तरह दागे जाने से बच्चों की मौत हो सकती है क्योंकि वे इतना दर्द नहीं सह सकते हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में नाबालिग से दरिंदगी, 10वीं में पढ़ने वाली लड़की का किडनैप करके किया रेप

वहीं, इसी मामले में बीजेपी प्रवक्ता हितेश बाजपेई ने कहा, 'ऐसी चीजें अभी भी हो रही हैं. मैं सीएमओ से आग्रह करता हूं कि वे इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएं और सख्त कार्रवाई करें.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
madhya pradesh shahdol 3 month baby poked with hot iron rod 51 times to treat pneumonia
Short Title
'निमोनिया ठीक कर दूंगा' बोलकर बच्ची को लोहे की सलाखों से 51 बार दागा, तड़पकर हो
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Death
Caption

Death

Date updated
Date published
Home Title

'निमोनिया ठीक कर दूंगा' बोलकर बच्ची को लोहे की सलाखों से 51 बार दागा, तड़पकर हो गई मौत