डीएनए हिंदी: उज्जैन (Ujjain) के रुद्रसागर (Rudrasagar) इलाके में एक टीन शेड गिरने की वजह से महाकाल मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच कई. सावन (Sawan) के दूसरे सोमवार के दिन हुए इस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. जैसे ही हादसे के बाद भगदड़ की स्थिति बनी मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में मोर्चा संभाला.
बारिश की वजह से कुछ श्रद्धालु एक टीन शेड के नीचे खड़े थे तभी अचानक टीन शेड नीचे गिर गया. भीड़ ज्यादा होने की वजह से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. कुछ श्रद्धालु भगदड़ की वजह से चोटिल भी हो गए हैं. घटनास्थल के पास ही पुलिसकर्मी मौजूद थे जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया.
भगवान शिव के जलाभिषेक के पीछे क्या आप जानते हैं ये पौराणिक कारण
लाखों की संख्या में दर्शन करने आते हैं श्रद्धालु
महाकाल मंदिर में वैसे तो सालभर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं लेकिन सावन महीने में भीड़ ज्यादा बढ़ जाती है. सावन के दूसरे सोमवार के दिन उम्मीद से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच गए. हालात ऐसे हो गए कि लोगों को रोकना मुश्किल हो गया. भीड़ में दबने की वजह कई श्रद्धालु दबकर बेहोश हो गए. वहां मौजूद लोग घायलों की मदद के लिए आगे आए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है.
Sawan 2022 Upay: सावन के दूसरे सोमवार पर इस तरह करें भगवान शिव की पूजा, जानें खास मंत्र
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
महाकाल मंदिर में अचानकर गिरा टीन शेड, मची भगदड़, कई श्रद्धालु घायल