डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में लापरवाही की गंभीर घटना सामने आई है. पन्ना जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज को ऑक्सीजन का खाली सिलेंडर लगाकर रेफर कर दिया गया. पन्ना जिला अस्पताल से रीवा मेडिकल कॉलेज जाते समय रास्ते में ही मरीज की मौत हो गई. मृतक के परिजन ने जिला अस्पताल के कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. यह मामला सामने आने के बाद मध्य प्रदेश के मानवाधिकार आयोग ने पन्ना जिले के कलेक्टर से जवाब मांगा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, पन्ना के रहने वाले शुभम ने 2 मार्च को कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था. इसके बाद गंभीर हाल में उसे पन्ना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालत में सुधार न होने पर उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया. रिफर करते समय जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने शुभम को ऑक्सीजन सपोर्ट पर भेजा था.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में BS येदियुरप्पा की सुरक्षा में भारी चूक, क्रैश होने से बाल-बाल बचा हेलीकॉप्टर

'सिलेंडर में बहुत कम थी ऑक्सीजन'
अब शुभम के परिजन का कहना है कि जो ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया उसमें ऑक्सीजन बहुत कम थी. नतीजा यह हुआ कि ऑक्सीजन रास्ते में ही खत्म हो गई और शुभम ने दम तोड़ दिया. परिजन के बातचीत के बाद पन्ना के कलेक्टर ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि मामले की जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- होली पर जैकलीन के लिए उमड़ा सुकेश का प्यार, 'किसी भी हद तक जाऊंगा, 100 गुना लौटाऊंगा'

इतनी गंभीर लापरवाही का मामला सामने आने के बाद मध्य प्रदेश के मानवाधिकार आयोग ने जिलाधिकारी से जवाब मांगा है. जवाब देने के लिए उन्हें आयोग की ओर से तीन हफ्ते का समय दिया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
madhya pradesh panna patient was referred with empty oxygen cylinder died midway
Short Title
मरीज को खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर कर दिया रेफर, रास्ते में ही हो गई मौत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

मरीज को खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर कर दिया रेफर, रास्ते में ही हो गई मौत