MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से एक दर्ननाक हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां घंटाघर चौक पर गुरुवार की रात आतंकवाद के खिलाफ मसाल जुलूस निकाला जा रहा था. जुलूस मजकर लोगों की भीड़ थी. लोग हाथ में मसाल लिए नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे थे. तभी अचानक से यहां आग लग गई. इस घटना में 30 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए.
आग के कारण मची भगदड़
बताया जा रहा है कि एक मसाल से तेल गिरने के कारण ये आग लगी है. इस हादसे 12 लोग बेहद गंभीर रूप से घायल हुए है. घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां आग में झुलस गए लोगों का इलाज किया है. वहीं अब इस घटना का एक वीडियो भी शोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
इस वीडियो में आग की लपटें आसमान छूती हुई नजर आ रही है. आग फैलने के कारण लोगों में भगदड़ मच गई सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग एक अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं. खंडवा के पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने इस घटना को लेकर जानकारी दी है.
VIDEO | Madhya Pradesh: At least 30 injured in a fire accident during a torch march in Khandwa.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 29, 2024
"An event was organised as a tribute program, and permission for the procession was also obtained. During the conclusion of the event at Ghantaghar, the torches held by participants… pic.twitter.com/oKuzCWYDsz
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में ग्रैप-4 में मिली बड़ी राहत, CAQM ने इन गाड़ियों पर लगी पाबंदियों को हटाया
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान हुआ हादसा
उन्होंने बताया कि एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम था. घंटाघर पर इस कार्यक्रम को समाप्त हो रहा था. इस दौरान मशाल रखते समय कुछ मशाल गरि गई, जिसके कारण उसमें जो बुरादा और तेल था, उससे आसपास की मशालें भभक गईं. इस दौरान वहां घेरा बनाकर खड़े लोग झुलस गए. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
MP News: मशाल जुलूस में अचानक उठी आग की लपटें, 30 ज्यादा लोग घायल, खौफनाक Video आया सामने