डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश में इस साल चुनाव (MP Election 2023) होने वाले हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही अपनी ओर से चुनावी प्रचार शुरू कर चुकी हैं. इस बीच गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने समर्थकों को फ्लाइंग किस करते दिख रहे हैं. रोड शो के दौरान भारी संख्या में समर्थक जुटे थे. बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही संसद में राहुल गांधी को फ्लाइंग किस देने का विवाद हो रहा था. सीएम के रोड शो में बड़ी संख्या में समर्थक उमड़े थे और जोर-शोर से नारे लगा रहे थे. इसी दौरान पहले उन्होंने समर्थकों का शुक्रिया अदा करने के लिए हाथ जोड़े और फिर फ्लाइंग किस भी दिया.
वायरल हो रहा शिवराज का फ्लाइंग किस
शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के लंबे समय से मुख्यमंत्री रहे हैं और 2018 के चुनावों में मामूली अंतर से सीएम बनने से चूक गए थे. हालांकि 2 साल से भी कम वक्त में वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में आते ही फिर से सीएम बन गए. अब एक बार फिर कांग्रेस और बीजेपी दोनों चुनावी मुकाबले के लिए तैयार हैं. इस दौरान शिवराज जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उनका फ्लाइंग किस देने का नया वीडियो सामने आया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में अब स्कूलों में मोबाइल बैन, छात्रों के साथ शिक्षकों पर भी लगाई गई पाबंदी
फ्लाइंग किस के इस वीडियो पर विवाद होने के आसार दिख रहे हैं. कुछ दिन पहले राहुल गांधी के संसद में संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने फ्लाइंग किस देने पर इसे स्त्रीविरोधी कृत्य बताया था. हालांकि कांग्रेस भी इस पर पलटवार करने में नहीं चूकी. अब सीएम शिवराज सिंह चौहान का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस भी घेरने का मौका आसानी से नहीं छोड़ने वाली है. हालांकि वीडियो से यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि शिवराज ने यह फ्लाइंग किस किसे दिया था.
यह भी पढ़ें: हिंसा के बाद नूंह में सामान्य हो रहा जनजीवन, स्कूल और बैंक खुले, जानें क्या अभी भी बंद
रीवा में सीएम पहुंचे थे स्वागत कार्यक्रम में
सीएम शिवराज सिंह चौहान 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' की तीसरी किस्त देने के लिए रीवा आए थे. इस दौरान बीजेपी की ओर से विकास यात्रा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सीएम विवेकानंद पार्क से रथ में सवार होकर शहर के अलग-अलग हिस्सों तक गए थे और अपने समर्थकों से मिले. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत सीएम प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम की किस्त जार करने के लिए पहुंचते हैं. 2023 चुनावों में इस योजना को सरकार अपनी मुख्य उपलब्धियों के तौर पर पेश कर सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
चुनावी रोड शो के दौरान दिखा शिवराज का नया अंदाज, वीडियो में देखें मामा का फ्लाइंग किस