मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. ग्वालियर के डबरा शहर में एक युवक की मौत भंडारा खाते समय कर दी. डबरा शहर के वार्ड क्रमांक 01 सिमरिया ताल में बुधवार देर रात को भंडारा खाते एक युवक की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि युवक ने आरोपी के पिता से मारपीट की थी, इसी का बदला लेने के लिए आरोपी ने उसे गोली मार दी. मृतक की पहचान परवेज खान के नाम से हुई है.
घटना के बाद दहशत में लोग
शहर के 01 सिमरिया ताल गांव में बालकिशन श्रीवास्तव के द्वारा महामृत्युंजय जाप के भंडारे का आयोजन किया गया था. इसी भंडारे में घटना को अंजाम दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, हत्या की इस घटना को अंजाम देने के बाद युवक घटनास्थल से फरार हो गया. हत्याकांड के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है. इसके चलते गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें -MP News: मध्य प्रदेश के मैहर में बस-ट्रक की भीषण टक्कर में 9 की मौत, 24 घायल
क्या था मामला?
घटना बीते बुधवार रात करीब 8:30 बजे की है. परवेज खान भंडारे में खाना खा रहा था. तभी पुराने विवाद के चलते परवेज खान के घर के सामने रहने वाले काली उर्फ हेमंत साहू पुत्र सतीश साहू ने परवेज खान पर दो गोलियां चला दी, जिससे परवेज खान मौके पर गिर पड़ा. गोली चलते ही भंडारे में भगदड़ मच गई. परवेज को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. रास्ते में ही परवेज ने दम तोड़ दिया. आपको बता दें, डेढ़ महीने पहले दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ था. इस विवाद में परवेज ने आरोपी हेमंत साहू के पिता के साथ मारपीट की थी. युवक की हत्या के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. सुरक्षा की दृष्टि से गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Madhya Pradesh News: भंडारा खा रहे युवक की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के पीछे बताई जा रही ये वजह