उज्जैन नगरी के बाबा महाकाल की दुनिया दीवानी है. महाकालेश्वर मंदिर रोज दर्शन के लिए लाखों भक्तों की भीड़ जमा होती है. अब विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार बाबा महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले भक्तों के साथ अवैध वसूली की गई है. इस मामले में पुलिस ने जांच कर गिरफ्तारी भी की है.
श्रद्धालुओं से वसूले गए ज्यादा पैसे
यहां पर प्रोटोकॉल दर्शन के नाम पर यूपी और गुजरात सहित अन्य स्थानों से आने वाले श्रद्धालुओं से 1100 से 2000 रुपए तक वसूले जा रहे थे. जब पुलिस ने इस केस में जांच की तो पता चला कि इस धोखाधड़ी में मंदिर के कर्मचारी, पुरोहित और सुरक्षा गार्ड शामिल पाए गए हैं. इन लोगों ने यहां आने वाले लाखों लोगों से वसूली की है. उज्जैन पुलिस और मंदिर प्रशासन ने इस मामले कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें: यूक्रेन ने मार गिराए उत्तर कोरिया के 100 सैनिक, अब क्या एक्शन लेंगे किम जोंग उन?
इस तरह हुआ खुलासा
इस कार्रवाई के दौरान मंदिर के 6 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. दो कर्मचारी राकेश श्रीवास्तव और विनोद चौकसे पर महाकाल मंदिर एक्ट की धारा में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि इन कर्मचारियों द्वारा भक्तों से दर्शन कराने के नाम पर निर्धारित राशि से ज्यादा राशि ली गई. ये पैसा शासकीय खाते में न जाकर सीधा उनके खाते में पहुंचा है. इस केस फोन डिटेल और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी सामने आया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Ujjain: महाकाल बाबा के भक्तों के साथ धोखाधड़ी, दर्शन के नाम पर वसूले लाखों रुपये, जानें पूरा मामला