डीएनए हिंदी: भारतीय रेलवे देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों (Vande Bharat Express) की तादाद लगातार बढ़ाता जा रहा है. मध्य प्रदेश को भी अब पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने शनिवार को भोपाल से वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया. पीएम मोदी ने हाईटेक कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन का लोकार्पण किया. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे. यह ट्रेन भोपाल से दिल्ली के बीच चलेगी.

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'आज मध्य प्रदेश को अपनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है. इससे भोपाल और दिल्ली का सफर और तेज हो जाएगा. यह ट्रेन प्रोफेशनल्स के लिए, नौजवानों के लिए, कारोबारियों के लिए नई-नई सुविधा लेकर के आएगी. हमारा प्रयास रेलवे सेक्टर में बदलाव लाना और नागरिकों के लिए यात्रा को सगुम बनाना है. पूर्व में सरकारें वोट बैंक तुष्टिकरण में व्यस्त रहती थीं, हम लोगों के संतुष्टिकरण में व्यस्त रहते हैं.'

ये भी पढ़ें- नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई का काउंटडाउन शुरू, जेल के बाहर ढोल-नगाड़े लेकर जुटे समर्थक  

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'पहले सांसद चिट्ठी लिखते थे कि ट्रेन इस स्टेशन पर रूकने की व्यवस्था हो, यहां रोकी जाए, वहां रोकी जाए. यही आता था. आज मुझे गर्व है कि जब सांसद चिट्ठी लिखते हैं और मांग करते हैं कि हमारे यहां भी ‘वंदे भारत ट्रेन’ जल्दी से जल्दी चालू हो.' उन्होंने कहा कि आज रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण किया जा रहा है. देश के 6,000 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा दी जा रही है. भारत के 900 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाने का काम पूरा हो चुका है.

क्या होगा रूट और कितना लगेगा समय?
यह ट्रेन दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी. वंदे भारत ट्रेन सुबह 5.55 बजे रानी कमलापति स्टेशन निकला करेगी और दोपहर 1.45 बजे दिल्ली पहुंच जाया करेगी. वहीं दोपहर 2.45 बजे दिल्ली से चलेगी और रात 10.35 पर भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. इस दौरान इसको 7 घंटे 50 मिनट का समय लगेगा. इससे पहले अन्य ट्रेनें 10 से 11 घंटे लेती थीं. ये वंदे भारत ट्रेन शनिवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलेगी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित, लखनऊ-जयपुर के लिए डायवर्ट की गईं फ्लाइटें, जानें क्या है वजह

कितना होगा किराया
जानकारी के मुताबिक, AC चेयर के लिए निजामुद्दीन (दिल्ली) से रानी कमलतापति रेलवे स्टेशन (भोपाल) जाने के लिए 1665 रुपये का किराया रखा गया है. जबकि एग्जिक्यूटिव AC चेयर कार के लिए निजमुद्दीन से भोपाल जाने के लिए 3120 रुपये का टिकट लेना होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
madhya pradesh first vande bharat express pm narendra modi to flag off delhi bhopal train route timing detail
Short Title
मध्य प्रदेश को मिली पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात,  PM मोदी ने दिखाई हरी झंड़ी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
Caption

PM मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

Date updated
Date published
Home Title

मध्य प्रदेश को मिली पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, PM मोदी ने दिखाई हरी झंड़ी, जानें किराया और पूरा रूट