डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 नतीजों ने पूरे देश को चौंका दिया है. प्रदेश में बीजेपी लगभग दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने में कामयाब रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस जीत का श्रेय पीएम मोदी और राज्य सरकार की योजनाओं को दिया है. हालांकि, बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद भी प्रदेश कैबिनेट के 12 मंत्री अपनी सीट नहीं बचा पाए हैं. दूसरी ओर कांग्रेस के भी कुछ दिग्गज नेताओं के हिस्से इस चुनाव में हार आई है. बीजेपी ने जिन सांसदों को विधायकी का चुनाव लड़ने भेजा था उनमें से कुछ को जीत मिली है तो कुछ को हार के साथ संतोष करना पड़ा है. देखें वीआईपी सीटों का इस बार क्या रहा है हाल.

दतिया: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को अपनी परंपरागत सीट से हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस के राजेंद्र भारती को यहां से जीत मिली है. 

यह भी पढ़ें: MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत से गदगद BJP, तेलंगाना में पंजे का कमाल

निवास: मंडला जिले में आने वाली इस सीट से केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को हार मिली है. 9,723 वोट से हार गए. यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी चैन सिंह बरखड़े को जीत मिली है.

बुधनी: शिवराज सिंह चौहान ने एक लाख से ज्यादा मतों से बंपर जीत हासिल की है. 

दिमनी: यहां से भाजपा ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मैदान में उतारा था. तोमर ने 24,461 वोट से जीत दर्ज कर ली है. यहां दूसरे नंबर पर बीएसपी के उम्मीदवार रहे जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा है. 

छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा सीट से कमलनाथ ने चुनाव लड़ा और वह 35,000 से ज्यादा वोटों से चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं. हालांकि, उन्हें ही कांग्रेस की दुर्गति का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.  

यह भी पढ़ें: MP-Rajasthan में 'MLA' बन गए भाजपा सांसदों का अब क्या होगा, जानें क्या हैं नियम 
 
इंदौर 1: बीजेपी के विवादित नेता कैलाश विजयवर्गीय को इस बार यहां से टिकट दिया गया था और उनके बेटे को विधायकी का टिकट नहीं मिला. विजयवर्गीय ने यहां कांग्रेस के संजय शुक्ला को 57,000 वोटों से हराया है. 

राऊ: जितेन्द्र पटवारी उर्फ जीतू पटवारी को यहां से हार मिली है. भाजपा के मधु वर्मा ने उन्हें 35,522 वोटों से हरा दिया है. जीतू अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं.

राधोगढ़: राधोगढ़ से इस बार दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने जीत की हैट्रिक लगाई है. हालांकि, इस बार वह महज 4,505 वोटों से ही जीत पाए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
madhya pradesh election results 2023 constituency wise list narottam mishra narendra singh tomar hot seat
Short Title
MP Hot Seat: वीआईपी सीटों का हाल, नरोत्तम मिश्रा और नरेंद्र सिंह तोमर दोनों पीछे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
MP Election Results Live Updates
Caption

MP Election Results Live Updates

Date updated
Date published
Home Title

दिग्विजय सिंह के बेटे से लेकर जीतू पटवारी तक, यहां देखें VIP सीटों का हाल 

Word Count
453