डीएनए हिंदीः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है जिसमें सभी महिला कर्मचारियों को 7 दिनों का एडिशनल आकस्मिक अवकाश (Casual Leaves-CL) दिया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर की है.
इस बात की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महिलाओं के पास मातृत्व की सबसे अहम जिम्मेदारी है, जबकि वे हर क्षेत्र में बराबर का योगदान दे रही हैं. इसलिए, हमने सभी महिला कर्मचारियों को सात दिन की अतिरिक्त सीएल देने का फैसला किया है.
महिलायें आज हर कार्यक्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर कर चल रही हैं, पर उनपर मातृत्व और घर संभालने की ज़िम्मेदारी भी है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 8, 2023
इसलिए हमने तय किया है कि हम सभी महिला कर्मचारियों को 7 दिवसों का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश (CL) देंगे, जिसे वे अपनी आवश्यकता अनुरूप उपयोग कर सकेंगी।
इसके साथ ही उन्होंने कक्षा 10 पास कर चुके छात्राओं फाइनेंशियल लिट्रेसी की शिक्षा देने की भी बात कही है. उन्होंने
कहा कि बालिकाओं के लिए स्किल ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी और जिसमें हैंडलूम, कढ़ाई,पारंपरिक लोक कलाओं की ट्रेनिंग सम्मिलित होगी. इसके अलावा महिला हथकरघा और हस्तशिल्प कारीगरों को NID और NIFT संस्थानों के माध्यम से आधुनिक डिजाइन्स और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी प्रशिक्षण प्रदान कराया जाएगा.
इसके अलावा राज्य की तकनीकी शिक्षा संस्थाओं में पढ़ने वलाी छात्राओं को रोजगार दिलवाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण जॉब फेयर आयोजित किए जायेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Madhya Pradesh News: CM शिवराज सिंह चौहान का महिलाओं को गिफ्ट, मिलेगी 7 दिन की एक्स्ट्रा छुट्टी