डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa Bus Accident) में आज सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है जिसमें एक तेज रफ्तार बस और ट्रक समेत तीन वाहनों की भीषण टक्कर (Bus-Truck Accident) हुई. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत की खबर है. जानकारी के मुताबिक इसमें से अधिकतर लोग उत्तर प्रदेश के थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक बस में 100 से भी ज्यादा लोग सवार थे. 14 लोगों की मौत की पुष्टि के साथ ही 20 लोगों के घायल होने की खबर है.
बस की तस्वीर देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्रक के साथ उसकी टक्कर कितनी जोरदार होगी. इस भयानक टक्कर के चलते बस का बाई तरफ का हिस्सा फ्रंट से पूरा बर्बाद हो गया है. इस भिडंत के चलते ही हादसे के बाद मौके पर ही 12 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
MP | 14 dead, 40 injured in a collision b/w a bus & trolley near Suhagi Pahari in Rewa. Of the 40 injured, 20 admitted to a hospital in Prayagraj (UP). Bus was going from Hyderabad to Gorakhpur. All people on the bus are reportedly the residents of UP: Navneet Bhasin, SP Rewa pic.twitter.com/z7M8AhKJWJ
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 22, 2022
दिल्ली की हवा में फिर घुला जहर, 262 पर पहुंचा AQI, जानें पूरी डिटेल
हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी बस
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक 40 घायल लोगों में से 20 लोगों को प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है. बस की बात करें तो यह बस हैदराबाद से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हुई थी. इस बस में मजदूर दिवाली मनाने अपने घर जा रहे थे. इस मामले में हादसे के चश्मदीदों का कहना है कि यह हादसा असल में ब्रेक न लग पाने के कारण हुआ था.
Diwali 2022: दिल्ली मेट्रो ने त्योहार के लिए बदला टाइम, आखिरी ट्रेन का टाइम देख लें
जानकारी के मुताबिक Rewa Bus Accident हादसे के बाद कई लोग बस में ही फंस गए थे. वहीं पुलिस और प्रशासन ने आनन-फानन में तेजी के साथ लोगों को बाहर निकाला. इस दौरान कोई लोग निकलने की कोशिश करने लगे जिसमें उनके हाथ-पैर इस हादसे में कट गए और वे घायल हो गए. वहीं इस हादसे में एक तीसरा वाहन भी था जो कि मौके से फरार है.
CM Yogi ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे में मरने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखास, "मध्य प्रदेश के रीवा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं."
मध्य प्रदेश के रीवा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 22, 2022
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
इसके साथ ही योगी सरकार ने हादसे में पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया है. इस हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा.
UP CM Yogi Adityanath extends condolences over MP's Rewa bus-trolley truck collision
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 22, 2022
"Talks held with MP CM for treatment of injured & transporting mortal remains of deceased UP residents to the state. Rs 2 lakhs to be given to kin of deceased & Rs 50,000 to critically injured." https://t.co/aT9ufvaxQ9 pic.twitter.com/YX71m1K0cX
शिवराज ने की योगी से बात
इस भीषण हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह उत्तरप्रदेश के - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर चर्चा की और उन्हें इस हादसे से अवगत कराया. मुख्यमंत्री चौहान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को बताया कि देर रात यह सड़क हादसा हुआ, घटना की जानकारी मिलते ही रीवा जिले के कलेक्टर एसपी सहित बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जिला प्रशासन ने पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रीवा सड़क हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान