डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa Bus Accident) में आज सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है जिसमें एक तेज रफ्तार बस और ट्रक समेत तीन वाहनों की भीषण टक्कर (Bus-Truck Accident) हुई. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत की खबर है. जानकारी के मुताबिक इसमें से अधिकतर लोग उत्तर प्रदेश के थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक बस में 100 से भी ज्यादा लोग सवार थे. 14 लोगों की मौत की पुष्टि के साथ ही 20 लोगों के घायल होने की खबर है.

बस की तस्वीर देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्रक के साथ उसकी टक्कर कितनी जोरदार होगी. इस भयानक टक्कर के चलते बस का बाई तरफ का हिस्सा फ्रंट से पूरा बर्बाद हो गया है. इस भिडंत के चलते ही  हादसे के बाद मौके पर ही 12 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. 

दिल्ली की हवा में फिर घुला जहर, 262 पर पहुंचा AQI, जानें पूरी डिटेल

हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी बस

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक 40 घायल लोगों में से 20 लोगों को प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है. बस की बात करें तो यह बस हैदराबाद से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हुई थी. इस बस में मजदूर दिवाली मनाने अपने घर जा रहे थे. इस मामले में हादसे के चश्मदीदों का कहना है कि यह हादसा असल में ब्रेक न लग पाने के कारण हुआ था.

Diwali 2022: दिल्ली मेट्रो ने त्योहार के लिए बदला टाइम, आखिरी ट्रेन का टाइम देख लें

जानकारी के मुताबिक Rewa Bus Accident हादसे के बाद कई लोग बस में ही फंस गए थे. वहीं पुलिस और प्रशासन ने आनन-फानन में तेजी के साथ लोगों को बाहर निकाला. इस दौरान कोई लोग निकलने की कोशिश करने लगे जिसमें उनके हाथ-पैर इस हादसे में कट गए और वे घायल हो गए. वहीं इस हादसे में एक तीसरा वाहन भी था जो कि मौके से फरार है.

CM Yogi ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे में मरने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखास, "मध्य प्रदेश के रीवा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं."

इसके साथ ही  योगी सरकार ने हादसे में पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया है. इस हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा. 

शिवराज ने की योगी से बात

इस भीषण हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह उत्तरप्रदेश के - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर चर्चा की और उन्हें इस हादसे से अवगत कराया. मुख्यमंत्री चौहान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को बताया कि देर रात यह सड़क हादसा हुआ, घटना की जानकारी मिलते ही रीवा जिले के कलेक्टर एसपी सहित बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जिला प्रशासन ने पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन किया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Madhya Pradesh bus truck accident Rewa many killed injured painful accident
Short Title
रीवा में भिड़े तेज रफ्तार बस-ट्रक, दर्दनाक हादसे में हुई 14 की मौत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Madhya Pradesh bus truck accident Rewa many killed injured painful accident
Date updated
Date published
Home Title

रीवा सड़क हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान