दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को मिली करारी हार के बाद दूसरे प्रदेशों में भी पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पंजाब में गुटबाजी की खबरें आ रही हैं, तो दूसरी ओर संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की राष्ट्रीय नेता और पार्टी की महत्वाकांक्षा पर भी ब्रेक लगता नजर आ रहा है. इस बीच भोपाल में पार्टी के दफ्तर पर ताला लग गया है. बताया जा रहा है कि 4 महीने से बिल्डिंग का रेंट नहीं चुकाया गया था, जिसके बाद मकान मालिक ने गेट पर ताला जड़ दिया है. दफ्तर की दीवारों पर अभी भी पार्टी के पोस्टर लगे हुए हैं. अब तक इस मामले पर न तो प्रदेश के पार्टी नेताओं की ओर से कोई प्रतिक्रिया आई है और न ही दिल्ली में नेताओं ने कोई बयान दिया है. 

MP प्रदेश अध्यक्ष ने दी सफाई 
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आम आदमी पार्टी की अध्यक्ष रानी अग्रवाल हैं. उन्होंने सिंगरौली में महापौर का चुनाव जीतकर पार्टी की प्रदेश में एंट्री कराई है. उन्होंने पार्टी दफ्तर का किराया नहीं चुकाने के आरोप पर कहा कि मुझे इस पूरे मामले की जानकारी नहीं है. मैं 5 मार्च को भोपाल जाकर बैठक करने वाली हूं. वहां अपने पार्टी पदाधिकारियों से इस मामले की चर्चा करूंगी और पूरी डिटेल लूंगी. किराया नहीं देने जैसे आरोप ठीक नहीं हैं. जरूर किसी गलतफहमी की वजह से ऐसा हुआ है. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन सफलता नहीं मिली. 


यह भी पढ़ें: मार्च के पहले ही दिन महंगाई का वार, बढ़ गए एलपीजी सिलेंडर के दाम


मकान मालिक ने कहा, 'जल्द से जल्द मेरा घर खाली कर दें'
मकान मालिक विवेक गंगलानी ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार किराया चुकाने के लिए कहे जाने के बाद भी पैसे नहीं दिए गए हैं. 4 महीने से घर का पानी और बिजली बिल भी चुकता नहीं किया गया है. मुझसे पार्टी दफ्तर चलाने के लिए मकान किराये पर लिया गया था, लेकिन यहां जो गतिविधियां हो रही हैं वो  ठीक नहीं हैं. उन्होंने पैसे नहीं चुकाए जाने की शिकायत पुलिस में करने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि जब मैंने किराया और बिजली पानी बिल भरने के लिए कहा, तो आप नेताओं ने धमकी दी और कहा कि घर खाली नहीं करेंगे. 


यह भी पढ़ें: Uttarakhand Glacier Burst: चमोली हिमस्खलन में अब तक नहीं मिले 22 मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, जानें अब तक क्या हुआ


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
madhya pradesh Aam Aadmi Party troubles not ending party office locked in Bhopal due to non payment of rent
Short Title
Bhopal News: आम आदमी पार्टी की मुश्किलें नहीं हो रही खत्म, अब भोपाल में पार्टी ऑ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bhopal AAP Office
Caption

भोपाल में AAP दफ्तर पर लगा ताला

Date updated
Date published
Home Title

Bhopal News: आम आदमी पार्टी की मुश्किलें नहीं हो रही खत्म, अब भोपाल में पार्टी ऑफिस पर लगा ताला
 

Word Count
442
Author Type
Author