डीएनए हिंदी: मोम के पुतलों के लिए दुनियाभर में मशहूर मैडम तुसाद का म्यूजियम (Madame Tussauds Wax Museum) नोएडा में खुल गया है. 2017 में शुरू हुआ यह संग्रहालय कोरोना महामारी के चलते बीते दो सालों से बंद चल रहा था जिसके बाद इसका संचालन करने वाली कंपनी मर्लिन एंटरटेनमेंट्स ग्रुप ने इसे नए सिरे से शुरू करने का निर्णय लिया. वहीं, दिल्ली के कनॉट प्लेस से बंद होने के बाद अब यह संग्रहालय नोएडा के सेक्टर 18 में बने डीएलएफ मॉल आफ इंडिया में शिफ्ट हो गया है. यानी अब पीएम मोदी, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, रोनाल्डो समेत देश-दुनिया के सिनेमा व खेल जगत से जुड़े सितारे और विख्यात नेताओं का नोएडा में ही दीदार हो सकेगा. साथ ही लोग इस पल को यादगार बनाने के लिए उनके साथ सेल्फी भी ले सकेंगे.
मामले को लेकर मर्लिन एंटरटेनमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक अंशुल जैन ने कहा, 'हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि अब भारत में मैडम तुसाद संग्रहालय नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में खुला है.' जैन ने आगे बताया कि अब यह पहले से भव्य और आकर्षक होगा. नए म्यूजियम में अलग-अलग क्षेत्रों, इतिहास, खेल, संगीत, फिल्म और टीवी आदि के मशहूर 50 हस्तियों के मोम के पुतले लगे हैं. इस वैक्स म्यूजियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, क्रांतिकारी भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, विराट कोहली, अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान, अनिल कपूर, अभिनेत्री कैटरीना कैफ और मधुबाला के पुतलों के साथ मशहूर गायिका आशा भोंसले और सोनू निगम के पुतले देखने को मिलेंगे. इसके अलावा छोटे बच्चों को अपने मनपसंद कार्टून कैरेक्टर मोटू और पतलू से भी मिलने का मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें- 21 साल की अमेरिकन व्लॉगर से पाकिस्तान में गैंग रेप, एक्शन में आई सरकार
अब नया होगा नाम
बता दें कि वैसे तो मैडम तुसाद संग्रहालय दुनियाभर के कई देशों में खुला हुआ है लेकिन भारत में यह एक मात्र मैडम तुसाद संग्रहालय है. म्यूजियम को मंगलवार से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. नोएडा में शिफ्ट करते हुए इसका नाम भी बदल दिया गया है. अब यह मैडम तुसाद इंडिया (Madame Tussaud India) के नाम से जाना जाएगा.
मैडम तुसाद का संग्रहालय पहली बार 1835 में लंदन में खोला गया था. इसके बाद अपने मोम से बनाए जाने वाले पुतलों के लिए धीरे-धीरे यह दुनियाभर में विख्यात हो गया. अब इसकी शाखाएं अमेरिका के न्यूयार्क, शंघाई, नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम और ऑस्ट्रेलिया के मशहूर शर सिडनी समेत विश्व के प्रमुख 23 शहरों में संचालित की जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: Pakistan Drone: LoC के बाद अब पठानकोट में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सेना ने फायरिंग कर भगाया
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नोएडा में खुला Madame Tussauds Wax Museum, PM मोदी-बिग बी से लेकर सचिन के साथ ले सकेंगे सेल्फी