डीएनए हिंदीः लखनऊ के चर्चित लुलु मॉल को बनाने वाले संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के कारोबारी यूसुफ अली भारत में सबसे बड़े शॉपिंग मॉल का निर्माण करेंगे. कंपनी अपने नए मॉल का निर्माण गुजरात में करेगी अहमदाबाद में बनने वाला यह मॉल देश का सबसे बड़ा मॉल होगा. बताया जा रहा है कि इसके लिए जगह का चयन किया जा चुका है. अगले साल से इसका निर्माण शुरू हो जाएगा.
3,000 करोड़ में होगा तैयार
अहमदाबाद में बनने वाले इस मॉल के निर्माण में करीब 3,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसमें लोगों के लिए सभी सुविधाएं होंगी. देश और विदेश से सभी बड़े ब्रांड इस मॉल में होंगे. इतना ही नहीं इस मॉल में 3 हजार लोगों के बैठके की क्षमता वाला मल्टी-कुजीन रेस्तरां शामिल है. लोगों के मनोरंजन के लिए यहां आईमैक्स (imax) के साथ 15-स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स और बच्चों के लिए भी झूले और अन्य साधन उपलब्ध रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः अमेरिका में मंदी, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा, नेटफ्लिक्स में छंटनी, क्या आपकी नौकरी भी खतरे में?
गुजरात सरकार ने किया समझौता
बता दें कि पिछले दिनों की गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के दुबई में आयोजित एक शो के दौरान ही कंपनी के साथ समझौता किया गया गया था. अहमदाबाद में बनने वाला मॉल कोच्चि, (केरल) और लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के बाद देश में इस कंपनी का तीसरा मॉल होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस शहर में लुलु ग्रुप बनाएगा देश का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल, ये मिलेंगी सुविधाएं