डीएनए हिंदी: Lufthansa एयरलाइंस के कुछ पायलटों ने हड़ताल कर दी है. इस हड़ताल की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर सैकड़ों यात्री फंस गए हैं. कई यात्री 14-15 घंटे से इंतजार कर रहे हैं. एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया है कि पायलटों की हड़ताल की वजह से कई उड़ानें कैंसल कर दी गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, लुफ्थांजा के 800 से ज्यादा पायलटों की हड़ताल के चलते दुनियाभर में 1,30,000 से ज़्यादा यात्रियों पर असर पड़ा है.
फ्लाइट कैंसल हो जाने की वजह से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर लगभग 700 यात्री फंसे हुए हैं. एयरपोर्ट पर फंसे एक यात्री ने कहा, 'मुझे लुफ्थांजा की फ्लाइट से जर्मनी जाना था लेकिन फ्लाइट कैंसल हो गई. अब मैंने Emirate एयरलाइन की फ्लाइट बुक की है जो यहां से दुबई होकर फिर जर्मनी जाएगी. हमें अभी भी पता नहीं चल पाया है कि हमें अपने टिकट का रिफंड कब मिलेगा.'
यह भी पढ़ें- जानिए कितना पावरफुल है दुश्मनों के छक्के छुड़ा देने वाला 'स्वदेशी' INS Vikrant
फ्लाइट कैंसल होने पर फंस गए यात्री
इस मामले पर आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी ने कहा, 'हमें रात के 12 बजे जानकारी मिली कि टर्मिनल 3 के गेट नंबर 1 पर 150 लोग फंसे हुए हैं. हम वहां पहुंचे तो पता चला कि लुफ्थांजा के पायलटों ने पूरी दुनिया में अचानक हड़ताल कर दी है. म्यूनिख और फ्रैंकफर्ट जाने वाली दो फ्लाइट कैंसल कर दी गई और लगभग 400 यात्री एयरपोर्ट पर ही फंस गए.'
Delhi | Passengers at IGI airport wait for hours for alternative flights as Germany's Lufthansa airlines cancel 800 flights amid a strike by their pilots pic.twitter.com/r19X8AjNda
— ANI (@ANI) September 2, 2022
यह भी पढ़ें- भारतीय नौसेना में शामिल हुआ INS विक्रांत, PM मोदी बोले- दुनिया में भारत के हौसले बुलंद
डीसीपी तनु शर्मा ने आगे कहा, 'यात्री टर्मिनल के अंदर थे और उनके रिश्तेदार बाहर खड़े थे. जब उन्हें इसके बारे में पता चला तो उन्होंने हंगामा कर दिया. हालांकि, हमने यह सुनिश्चित किया कि एयरलाइन और लोगों के बीच बातचीत हो सके. हमने यह भी सुनिश्चित किया कि इसके वजह से बाकी की उड़ाने प्रभावित न हों.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Lufthansa एयरलाइंस के पायलटों ने कर दी हड़ताल, IGI एयरपोर्ट पर फंसे 700 पैसेंजर