डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भयंकर हादसा हुआ है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेवे पर यात्रियों से भरी एक बस के डीसीएम से टकराने की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि 18 घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद फिरोजाबाद के एसपी रूरल रणविजय सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि लुधियाना से रायबरेली जा रही यात्रियों से भरी एक बस डीसीएम से टकरा गई. इस बस में करीब 50 यात्री सवार थे. उन्होंने बताया कि बसे में से हादसे के बाद 19 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है.
Uttar Pradesh | 6 people died, 21 were injured & 19 were safely rescued from the site after a bus carrying 45-50 passengers from Ludhiana to Raebareli collided with a DCM truck on Agra-Lucknow Expressway. The probe is underway: Ranvijay Singh, SP Rural pic.twitter.com/TNzRgxEGR2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 14, 2022
फिरोजाबाद के नगला खंगर के पास हुआ हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह सड़क हादसा आज सुबह तड़के चार बजे हुआ. हादसे का शिकार हुई बस लुधियाना से रायबरेली जा रही थी. बस किस वजह से ट्रक से टकराई इसकी स्पष्ट वजह अभी तक मालूम नहीं चल पाई है. बस ट्रक से टकराते ही एक्सप्रेसवे से नीचे गिर गई. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को बस से निकाला.
पढ़ें- Crime News: पति ने मांगा आलू का पराठा, पत्नी ने कर दी हत्या
इन लोगों की हुई मौत
रीता w/o सुनील- जिला फतेहपुर
अयांश d/o सुनील
संतलाला- जिला कौशांबी
तीन लोगों की पहचान होना बाकी
पढ़ें- Mathura: मस्जिद की तरफ जा रहा हिंदू महासभा का नेता गिरफ्तार, कई अन्य नजरबंद
कौन-कौन घायल
दीपू पुत्र राधेलाल (उन्नाव)
गणेश पुत्र जगन्नाथ (उन्नाव)
किरण पत्नी पंकज (उन्नाव)
राकेश पुत्र परमेश्वर (उन्नाव)
सोनू पुत्र सूरज लाल (उन्नाव)
बबलू पुत्र बिंदादीन (उन्नाव)
बालक पुत्र श्रीपाल (उन्नाव)
संतोष पुत्र श्रीपाल (उन्नाव)
रामप्रसाद पुत्र शिव कुमार (उन्नाव)
संतोष पुत्र नन्हे (उन्नाव)
अजय पुत्र मोहन लाल (कानपुर)
ज्योति पत्नी अजयपाल (कानपुर)
सुरजीत पुत्र रामचरण (चित्रकूट)
सुनील पुत्र गंगादीन (फतेहपुर)
रेश्मा पुत्री मटरू (फतेहपुर)
रोशनी पुत्री मटरू (फतेहपुर)
रामशरण पुत्र राजाराम (फतेहपुर)
चंदा देवी पत्नी रामचरण (फतेहपुर)
नीलम पत्नी बहादुर (रायबरेली)
रामप्रवेश पुत्र राम प्रसाद (रायबरेली)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Expressway पर ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस, सड़क से नीचे गिरी, 9 की मौत, 18 घायल