डीएनए हिंदी: पंजाब के लुधियाना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक ढाबे पर खाने में मरा हुआ चूहा मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने भी कार्रवाई की है. अब ढाबे के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जवाब में ढाबे के मालिक ने एक वीडियो जारी करके कहा है कि यह ग्राहक डिस्काउंट चाहते थे और डिस्काउंट न दिए जाने पर उन्होंने जबरदस्ती इस तरह का वीडियो बनाया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, ढाबे पर खाना खाने गए एक परिवार ने चिकन करी ऑर्डर की थी. जब खाना सामने आया तो चिकन करी में ही एक मरा हुआ चूहा निकला. इसका वीडियो खुद परिवार ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया. पीड़ित का नाम विवेक कुमार है. विवेक प्रेम नगर के फील्ड गंज इलाके के रहने वाले हैं. विवेक की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
यह भी पढ़ें- पायलट के इंतजार में अंताक्षरी खेलने लगे पैसेंजर्स, जानें क्यों लेट हो गई दिल्ली-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट
Parkash dhaba Ludhiana. India Serve rat in chicken curry. Restaurant owner bribe the food inspector and go free??? Very poor standards in Kitchen of many Indian restaurants. Be aware . pic.twitter.com/chIV59tbq5
— NC (@NrIndiapolo) July 3, 2023
स्टाफ पर बदतमीजी करने का आरोप
विवेक ने बताया है कि रविवार को वह अपने परिवार के साथ विश्वकर्मा चौक पर बने प्रकाश ढाबे पर खाना खाने गए थे. इसी दौरान उन्होंने चिकन करी भी ऑर्डर की थी जिसमें कि मरा हुआ चूहा निकल आया. विवेक ने यह भी बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत ढाबे के स्टाफ से की तो उनसे बदतमीजी भी की गई और धमकी दी गई.
यह भी पढ़ें- किंग कोबरा को लगी प्यास, बोतल से गटकने लगा पानी, यकीन न हो तो देखें VIDEO
विवेक ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. उन्होंने थोड़ा सा खाना खा भी लिया था इस वजह से परिवार के कई लोगों की तबीयत भी बिगड़ गई. अब पुलिस ने खराब खाना बेचने संबंधित कानूनों के तहत ढाबे के मालिक के खिलाफ एफआईआईर दर्ज कर ली है. ढाबे के मालिक का कहना है कि यह वीडियो साजिश के तहत बनाया गया है और इससे छेड़छाड़ की गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चिकन करी में निकला मरा हुआ चूहा, लुधियाना में ढाबा मालिक के खिलाफ दर्ज हुआ केस