यूपी (Uttar Pradesh) के भदोही से बीजेपी (BJP) सांसद विनोद बिंद के मिर्जापुर कार्यालय में मटन की पार्टी रखी गई थी. इस भोज में आसपास के इलाके के 250 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि यहां एक शख्स को खाने में सिर्फ ग्रेवी (तरी) परोसी गई थी. इस पर उसने आपत्ति जताते हुए मटन की बोटी देने की मांग की थी. इसके बाद विवाद बढ़ गया और उसने परोसने वाले को कुछ अपशब्द कहे और फिर दोनों के बीच मारपीट हो गई. दोनों ने एक-दूसरे को अपशब्द कहते हुए तमाचे जड़ दिए.
दोनों पक्षों के बीच हुआ जमकर बवाल
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी सांसद का ड्राइवर दफ्तर में जमा हुए लोगों को मटन परोस रहा था. इसी दौरान एक युवक से बोटी देने के मुद्दे पर विवाद शुरू हुआ था. इसके बाद कुछ और लोग भी इसमें शामिल हो गए और फिर दोनों पक्षों के बीच जमकर थप्पड़, लात-जूते चले. विवाद बढ़ता देख कुछ लोग हाथों में रोटी और मटन की प्लेट लेकर घर के लिए रवाना हो गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों का विवाद बाद में कुछ लोगों ने शांत करा दिया था.
यह भी पढे़ं: 'रेप है नाबालिग पत्नी के साथ यौन संबंध' बॉम्बे हाई कोर्ट ने पति को माना पॉक्सो का दोषी
इस पूरे विवाद पर बीजेपी सांसद के प्रतिनिधि का कहना है कि लड़ाई-झगड़े जैसी कोई बात नहीं है. उन्होंने विवाद वाली बात पर कहा कि पड़ोसी गांव के कुछ लड़के शराब पीकर बवाल कर रहे थे. भोज का कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से निबट गया. कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि मटन के बजाय सिर्फ ग्रेवी परोसी गई थी, जिससे लोग नाराज थे.
यह भी पढ़ें: प्रदूषण काबू करने को दिल्ली में बदला ऑफिस टाइम, पढ़ें 5 नए अपडेट्स
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बीजेपी सासंद के भोज में मटन में बोटी नहीं मिलने पर बवाल, खूब चले थप्पड-जूते