लखनऊ (Lucknow) के होटल शरणजीत में एक जनवरी के दिन एक ही परिवार के 5 लोगों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया था. पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी अरशद ने अपने पिता बदर के साथ पांचों की हत्या की थी. इसमें अरशद की पत्नी, मां और बहन भी शामिल है. पुलिस ने आरोपी अरशद को तो अरेस्ट कर लिया है, लेकिन बदर अब तक फरार है. बदर अपनी पत्नी, बहू और बेटियों की हत्या का आरोप है. 5 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. वॉट्सऐप चैट और सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी को ढूंढ़ा जा रहा है.
हत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
लखनऊ की पुलिस ने बताया कि आरोपी अरशद के बारे में कुछ जानकारी मिली है. उसके अपने माता-पिता के साथ अच्छे संबंध नहीं थे. आगरा और बदायूं में रहने वाले उसके रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने दावा किया है कि अरशद विवाद होने पर अपने मां-बाप को भी पीटता था. कुछ लोगों से उसने जमीन विवाद की बात की है और उनसे भी पूछताछ की गई है. अब तक यह सामने नहीं आया है कि बाप-बेटे ने किस वजह से पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: Lalu Yadav के ऑफर पर नीतीश कुमार का जवाब, 'अब हम हमेशा साथ हैं...'
वॉट्सऐप चैट से भी नहीं मिली जानकारी
जांच करने वाली टीम ने बताया कि आरोपी अरशद के वॉट्सऐप चैट से ज्यादा डिटेल नहीं मिली है. वह सारी चैट डिलीट कर देता था. अब साइबर टीम से उसके चैट बैकअप निकालने की कोशिश हो रही है. पुलिस की पूछताछ में अरशद ने बताया कि उसके पिता ने जमीन बहनों के नाम कर दी थी और पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी. पुलिस अब तक यह नहीं जान पाई है कि बदर और अरशद के एक-दूसरे से खराब संबंध थे, इसके बावजूद उसने अपनी पत्नी और बेटियों की हत्या क्यों की.
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने IIT मद्रास के छात्र को बताया, 'Congress और BJP में क्या है फर्क'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
लखनऊ में पत्नी-बेटी सहित 5 लोगों को मारने वाला बदर कहां है? पुलिस के हाथ अब भी खाली