लखनऊ में एक महिला पुलिसकर्मी ने ही मनचले से परेशान होकर शिकायत दर्ज कराई है. महिला पुलिसकर्मी ने अपनी शिकायत में बताया कि पिछले 6 महीने से एक युवक उसे परेशान कर रहा है. अपनी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि मनचला लगातार 6 महीने से परेशान कर रहा था. एक नंबर ब्लॉक करने पर वह किसी और नंबर से फोन कर परेशान करता था. शादी के लिए दबाव बना रहा था और महिला के मना करने पर अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने लगता था.
सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दी थी
लखनऊ (Lucknow) की पीड़ित महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि युवक से परेशान होकर उन्होंने हर बार उसका नंबर ब्लॉक किया था. हर बार वह अलग-अलग फोन नंबर से कॉल करता था. 87 मोबाइल नंबर महिला पुलिसकर्मी ने ब्लॉक किए हैं. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी शादी के लिए दबाव बना रहा था और इनकार करने पर सोशल मीडिया पर बदनाम करने की भी धमकी दी थी. अंत में परेशान होकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें: नौकरशाही में लेटरल एंट्री से भर्ती के फैसले पर मोदी सरकार का यू-टर्न
महिला की शिकायत पर दर्ज की गई FIR
महिला पुलिसकर्मी ने अपनी शिकायत में बताया कि प्रयागराज का रहने वाला अंशुमान पांडेय पिछले 6 महीने से लगातार परेशान कर रहा था. एक नंबर ब्लॉक करने पर दूसरे नंबर से कॉल और मैसेज भेज शादी के लिए दबाव बना रहा था. पीड़िता के इनकार करने पर सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीरें वायरल करने की भी धमकी दी थी. महिला की शिकायत पर हजरतगंज महिला थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: ठाणे में 2 नाबालिग बच्चियों से यौन शोषण, रेलवे स्टेशन पर परिजनों का धरना, ट्रेन सेवाएं प्रभावित
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
लखनऊ में महिला पुलिसकर्मी को मनचले ने किया परेशान, 6 महीने में 87 नंबर किए ब्लॉक