उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपने तीन महीने के बच्चे का टीकाकरण कराने गई थी. आरोप है कि वहां मौजूद एक ट्रेनी नर्स ने बच्चे की जगह मां को टीका लगा दिया. मां ने जब बच्चे को टीका लगाने की बात कही तो उस नर्स ने उसी इंजेक्शन से बच्चे को भी टीका लगा दिया. नर्स की इस लापरवाही पर परिजन ने हंगामा शुरू कर दिया.
जानकारी के अनुसार, शिप्रा नाम की महिला मंगलवार को अपने पति अमन के साथ लखनऊ के अलीगंज में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य्य केंद्र (सीएचसी) गई थी. उसने पहले ओपीडी से पर्चा बनवाया, जिस पर डॉक्टर ने बच्चे के वैक्सीनेशन करवाने के लिए लिख दिया. इसके बाद शिप्रा पर्ची लेकर वैक्सीन रूम में पहुंची.
ये भी पढ़ें-Liquor Scam: ED के समन के खिलाफ अरविंद केजरीवाल पहुंचे सेशन कोर्ट, वजह क्या है?
एक इंजेक्शन से मां और बच्चे को लगा दिया टीका
वहां एक ट्रेनी ANM ने महिला से पर्ची ले ली. आरोप है कि उस नर्स ने बच्चे की जगह मां को ही टीका लगा दिया. उसके बाद शिप्रा ने बताया कि टीका उसे नहीं बल्कि उसके बच्चे को लगना था. इसके बाद उस नर्स ने उसी इंजेक्शन से बच्चे का भी वैक्सीनेशन कर दिया.
इस लापरवाही के बाद बच्चे के परिजन बहुत नाराज हुए और उन्होंने अस्पताल के बाहर हंगामा शुरू कर दिया. इस मामले की जानकारी सीएचसी प्रभारी डॉ. सोमनाथ को मिली. जानकारी मिलने के बाद उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. उन्होंने बताया कि परिजन ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जांच की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Lucknow News: बच्चे की जगह मां को लगा दी सुई, टोकने पर उसी इंजेक्शन से कर दिया बच्चे का Vaccination