डीएनए हिंदीः लखनऊ मे हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मां ने 10 साल की बेटी को मोबाइल पर गेम खेलने के लिए डांटा, बच्ची को मां का डांटना इतना बुरा लगा कि उसने आत्महत्या कर ली. बच्ची के इस कदम से सभी हैरान हैं. मामला लखनऊ में पारा के बलदेव खेड़ा इलाके का है. बच्ची का नाम हर्षिता वाजपेयी बताया जा रहा है. उसके पिता की भी कुछ साल पहले मौत हो गई थी.
6वीं की छात्रा थी
जानकारी के मुताबिक हर्षिता 6वीं की छात्रा थी. पिछले काफी समय से उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता था. अब मोबाइल पर गेम खेलती रहती थी. इसी बात को लेकर उसकी मां नीतू अक्सर उसकी डांट लगा देती थी. मंगलवार को भी जब हर्षिता मोबाइल पर गेम खेलने लगी तो उसकी मां ने डांट लगा दी. नीतू कमरे में काम करने चली गई.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड से कब मिलेगी राहत? मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट
हर्षिता मां की डांट से इतनी आहत हो गई कि उसने दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगी ली. नीतू ने जब कमरे में आकर देखा तो उसकी चीख निकल गई. 10 साल की बेटी को फांसी पर लटका देख वह होश खो बैठी. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मोबाइल पर गेम खेलने के लिए मां ने डांटा, 10 साल की बच्ची ने कर ली आत्महत्या