डीएनए हिंदी: एलपीजी स‍िलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) के दाम कम होने से एक बार फिर आम आदमी को बड़ी राहत मिली है. इस बार एलपीजी स‍िलेंडर के रेट में 198 रुपये की ग‍िरावट आई है. 1 जुलाई को इंड‍ियन ऑयल (Indian Oil) की तरफ से जारी कीमतों के मुताबिक द‍िल्‍ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर (LPG Commercial Cylinder Price) 198 रुपये सस्ता हो गया.

क्या है एलपीजी सिलेंडर की नई दरें?

द‍िल्‍ली में 30 जून तक 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 2219 रुपये में म‍िल रहा था, अब इसकी कीमत घटकर 2021 रुपये हो गई है. कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2322 रुपये थी, जो अब 2140 रुपये में म‍िलेगा. 

Jalyukta Shivar Scheme: जलयुक्त शिवार योजना क्या थी जिसे देवेंद्र फडणवीस ने शुरू किया और उद्धव ठाकरे ने बंद?

मुंबई में 2171.50 से घटकर कीमत 1981 रुपये और चेन्‍नई में 2373 से कम होकर कीमत 2186 रुपये पर पहुंच गई है. दूसरी तरफ तेल कंपन‍ियों की तरफ से घरेलू गैस स‍िलेंडर में कंपन‍ियों की तरफ से क‍िसी तरह की राहत नहीं दी गई. 14.2 क‍िलो वाला गैस स‍िलेंडर द‍िल्‍ली में 1003 रुपये का म‍िल रहा है.

क्या है GST और देश की GDP के लिए है कितना उपयोगी, जानें डिटेल

300 रुपये से ज्‍यादा कम हुए दाम

कमर्श‍ियल एलपीजी स‍िलेंडर 1 जून को 135 रुपये सस्ता हुआ था. इस तरह प‍िछले एक महीने के दौरान स‍िलेंडर की कीमत में 300 रुपये से भी ज्‍यादा की कटौती की गई है. मई में स‍िलेंडर के रेट बढ़कर 2354 रुपये पर पहुंच गए थे. घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत में आख‍िरी बार 19 मई को बदलाव क‍िया गया था.

क्या है GST और देश की GDP के लिए है कितना उपयोगी, जानें डिटेल

200 रुपये प्रत‍ि स‍िलेंडर की सब्‍सिडी

प‍िछले द‍िनों सरकार ने जनता को महंगाई से राहत देने के ल‍िए उज्जवला योजना के तहत 200 रुपये प्रत‍ि स‍िलेंडर की सब्‍सिडी देने का ऐलान क‍िया था. यह सब्सिडी सालाना 12 सिलेंडर तक ही मिलेगी. सरकार के इस कदम से 9 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को फायदा हुआ है. आम आदमी को एक बार फिर बड़ी राहत मिली है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
LPG price July 1 Cooking gas cylinder becomes cheaper check new Details here
Short Title
एलपीजी की कीमतों बड़ी कटौती, अब इतने रुपये सस्ता हुआ गैस सिलेंडर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एलपीजी सिलेंडर.
Date updated
Date published
Home Title

एलपीजी की कीमतों में बड़ी कटौती, अब इतने रुपये सस्ता हुआ गैस सिलेंडर