LPG Price: देशभर में 1 मार्च 2025 से एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है. तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि की है. दिल्ली से लेकर कोलकाता और मुंबई तक सिलेंडर की कीमतों में 6 रुपये तक का इजाफा किया गया है. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में नए रेट्स
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) की ओर से जारी नई दरों के अनुसार, दिल्ली में अब 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1803 रुपये में मिलेगा. फरवरी में इसकी कीमत 1797 रुपये थी जबकि जनवरी में 1804 रुपये थी. कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1913 रुपये हो गई है, जो फरवरी में 1907 रुपये थी. मुंबई में इसकी कीमत 1755.50 रुपये हो गई है, जबकि फरवरी में यह 1749.50 रुपये थी.
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम स्थिर
घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात यह है कि 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये पर बनी हुई है.
फरवरी में हुई थी कीमतों में कटौती
इससे पहले, 1 फरवरी 2025 को तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये तक की कटौती की थी. लगातार दूसरे महीने कीमतें घटाई गई थीं, लेकिन मार्च में फिर से कीमतों में इजाफा हुआ है. हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी के दामों की समीक्षा करती हैं. मार्च में की गई यह बढ़ोतरी पिछले 5 सालों में सबसे कम है, लेकिन महंगाई से जूझ रहे व्यापारियों के लिए यह फिर भी एक झटका है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

LPG Price Hike
मार्च के पहले ही दिन महंगाई का वार, बढ़ गए एलपीजी सिलेंडर के दाम